फिटनेश सेन्टर बन्द रखकर दिया समर्थन

– फिटनेश सेन्टर (जीम) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदेश पालन करते हुए दिया समर्थन
जोधपुर । ऋषि फिटनेश सेन्टर प्रताप नगर ने राजस्थान सरकार के आदेश कोरोनो वायरस की वजह से 30 मार्च 2020 तक जिम को बंद रखने के आदेशों पालना करते हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदेशों पालना करते हुए जीम बन्द रखकर पूर्ण समर्थन दिया।
फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जानलेवा कोरोना वायरस के खौफ से फिटनेश से लेकर बाजार तक सब कुछ प्रभावित हुआ है। लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं और सरकार की तरफ से आए आदेशों के बाद अब जिम भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखने वाले सेलेब्स खुद को फिट रखने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। बॉडी बिल्डर ने अपने घर के टेरेस पर वर्कआउट कर रहे है। कैसे लोग घर पर रहते हुए भी सिर्फ 20 मिनट देकर खुद को फिट और हैप्पी रख सकते हैं। पुशअप्स से लेकर माउंटेन क्लाइंबर तक कई सारी एक्सरसाइज घर पर कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button