असुरक्षित रोड, स्टे्रच पर कार्यवाही करने के निर्देश
जोधपुर। एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित की गई।एडीएम प्रथम ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए असुरक्षित रोड, स्टे्रच पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमें दुर्घटना संभावित स्थानों पर गति नियंत्रण के उपाय करने, चार व चार से अधिक लेन वाली सडक़ों व राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग के लिए सूचना पट्ट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट कमेटी के निर्देशों की अनुपालना में लाइसेंस निलम्बन, स्पीड गवर्निंग, थर्ड पार्टी बीमा तथा हेलमेट व सीट बेल्ट उल्लंघनकर्ताओं के काउंसलिंग की त्रैमासिक रिपोर्ट संलग्न कर लीड एजेन्सी को नियमित रूप से भिजवाने तथा सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सडक़ों के प्रकार, क्षेत्र एवं वाहनों की श्रेणी के अनुसार निर्धारित अधिकतम गति सीमा के अंतर्गत जिले में निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन न हो इसकी मोनिटरिंग करें।
बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि निर्धारित शीर्षकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके लाइसेन्स निलम्बन के लिए भिजवाये जा रहे है। इस वर्ष फरवरी 2020 तक कुल 2 हजार 684 चालकों के लाइसेंस निलम्बन के लिए परिवहन विभाग को भिजवाये गये है। वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर वर्ष 2020 में फरवरी तक 17 चालान किए गए है। उन्होंने जानकारी दी कि एफ एम रेडियों पर भी यातायात शिक्षा एवं सडक़ सुरक्षा संबंधित नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।। उन्होंने बताया कि माह फरवरी 2020 तक लाइसेंस निलम्बन के लिए लालबत्ती के उल्लंघन के 624, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने पर 503, तेज गति से वाहन के 1308, शराब पीकर वाहन चलाने पर 101, ओवर लोर्डिग वाहन के 22, भार वाहनों में यात्रियों के परिवहन पर 39, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के 87 प्रकरण भिजवाए गए है। बैठक में परिवहन विभाग, नगर निगम, पी डब्ल्यू डी पुलिस विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।