दवाइयां उपलब्ध करवाने की व्यवस्था
जोधपुर। नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए समूचे भारत में लोक डाउन किया हुआ है। इस संकट की स्थिति में एआरटी सेन्टर, रोग संक्रामक केन्द्र, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर पर पंजीकृत एचआईवी संक्रमित लोगों की एआरटी की दवाइयां उनके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करवाई गई है। जिससे समस्त मरीजों की दवाइयां नियमित मिल सके। समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर एचआईवी संक्रमित लोगों की गोपनियता पूर्ण रूप से बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
एनआरटी सेन्टर के चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि एचआईवी संक्रमित लोगों को एआरटी दवाईयां का सेवन नियमित रूप से करना अनिवार्य होता है। एआरटी दवाइयों का सेवन नियमित नहीं करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जोधपुर शहरी क्षेत्र के लोगों को पुलिस प्रशासन को एआरटी सेन्टर से जारी एआरटी ग्रीन डायरी दिखाने पर घर से एआरटी सेन्टर व वापसी आवागमन के लिए छूट दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के एचआईवी संक्रमित लोगों को संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र तक अपनी एआरटी दवाई लेने के लिए पुलिस द्वारा आवागमन में छुट प्रदान की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एआरटी की दवाईयां उनके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राप्त की जा सकेगी। आपातकाल की स्थिति में यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर की गई है। अधिक जानकारी के लिए एआरटी सेन्टर, जोधपुर (0291-2751161), एआरटी सेन्टर के समन्वयक परमेश्वर लाल (09460104406) एवं विहान कार्यक्रम के डॉयरेक्टर दिनेश जोशी (09413577969) से संपर्क किया जा सकता है।
- केन्द्र सरकार की राहत पैकेज के घोषणा को सराहा
जोधपुर। भारतीय जनता के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत एवं भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के दुष्प्ररिणामों को देखते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के पश्चात देश की सभी जनता अपने घरों में रह रही है और संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाडडलाइन का पालन कर रही है। ऐसे में देश की दो तिहाई जो रोज कमाती है-रोज खाती है उसके सामाने बड़ी विपदा खड़ी थी। इस विपदा को दूर करने के लिये केन्द्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपयों के राहत पैकेज की घोषणा की जिसमें गरीबों को मुफ्त अनाज, हेल्थ वर्कर्स को मेडिकल इंश्योरेंस कवर, व्यापारी, उद्यमी, इण्डस्ट्रीज, किसानों, महिलाओं के खातों में सीधा पैसा, महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर सहित कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ वर्कर को बड़ी राहत प्रदान की है जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला धन्यवाद प्रकट किया है।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि साथ ही इन नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के सपने को साकार करने वाला है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा की गई आपदा राहत पैकेज की घोषणा से कोरोना वायरस से लडऩे से आमजनता को ताकत मिलेगी और देश की गरीब जनता, किसान, महिलाओं को बढ़ी राहत मिलने साथ-साथ आने वाले समय में देश पुन: मजबूत स्थिति में खड़ा होगा। - भाजपा ने गठित की आपदा राहत समिति
जोधपुर। शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में आपदा राहत समिति गठित की है। इस समिति में केन्दीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सांसद लोकसभा जसवंत सिंह विश्नोई, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व राज्य मंत्री मोहन मेघवाल, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, पूर्व अध्यक्ष राज्य बीज निगम शम्भुसिंह खेतासर, जेडीए पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र राठौड़, पूर्व राजसीको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, पूर्व उपाध्यक्ष, सफाई आयोग चन्द्रप्रकाश टायसर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, घनश्याम डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, जगतनारायण जोशी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, प्रदेश गं्रथालय निर्माण प्रकल्प प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, वरिष्ठ नेता उपेन्द्र दवे, अशोक बाहेती, डा. संगीता सोलंकी, डा. नीलम मुंदड़ा को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति समाज के विभिन्न दानदाताओं सें, समाज सेवियों से गैर सरकारी संस्थानों से धमार्थ संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठन से सम्पर्क कर उन्हें कोरोना वायरस की माहमारी से बचने के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाने के लिये आग्रह करेगी एवं समाज के ऐसे तबके जिनको राहत सामग्री की आवश्यकता है उन सब तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य सम्पादित करेंगी। यह समिति शहर के दिहाड़ी मजदूर, थेला चालक, ट्रैक्सी चालक अन्य विभिन्न तरह के कार्यो में लगे जिनकी आजीविका का माध्यम रोजाना कमाना-रोजाना खर्च करना है, इस कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन के कारण से अपनी आजीविका कमाने में कठिनाई महसुस कर रहे है ऐसे सभी नागरिकों तक पहुंचकर उनकी मदद करना इस समिति का मुख्य कार्य रहेगा। इस समिति में भारतीय जनता पार्टी के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा अध्यक्ष भी सदस्य के रूप में काम करेंगे।
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि भाजपा आपदा राहत समिति में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा समिति में समन्वयक, पूर्व उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा एवं महेन्द्र मेघवाल समिति में सह-समन्वयक के रूप में काम करेंगे। इस समिति का हेल्पलाइन नम्बर 9829028776, 9928125000, 9829026297, 9414128333 है जिनसे सम्पर्क कर किसी भी प्रकार की सहायता के लिये सम्पर्क कर सकते है। - आपदा प्रबंधन सेल गठित कर अधिकारियों को लगाया
जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में लॅाक डाउन की अवधि में जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा नही हो इसके लिए आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 30 व 34 तथा राजस्थान ऐपेडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के अंतर्गत सेल का गठन कर अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है तथा आवंटित दायित्वों का निर्वहन कर पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए है।
आदेश के तहत भोजन व्यवस्था सेल, भोजन तैयारी व संग्रहण सेल एवं भोजन वितरण सेल में 17 अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इन सेल द्वारा पके हुए खाने के पैकेट तैयार करने, उनके संग्रहण करने तथा वितरण करने के लिए प्रभारी अधिकारी उतरदायी रहेगें। सेल द्वारा भामाशाहों, एनजीओ और समाजसेवियों द्वारा तैयार किए जा रहे फुड पैकेट्स की मैपिंग करना, अलग अलग अजग तैयार होने वाले फूड पैकेट को संग्रहित करवाना और वितरण के लिए टीमों को उपलब्ध करवाना, राजकीय व्यय पर तैयार किए जाने वाले फूड पैकेट्स की मंाग निर्धारित करना और उनके लिए आवश्यक पास, राशन सामग्री, गैस सिलेण्डर आदि की व्यवस्था में सहयोग करना, मंाग अधिक होने पर फूड पैकेट तैयार करने की क्षमता को राजकीय व सीएसआर व्यय के आधार पर बढाना, शहर में अलग अलग स्थान पर ऐसे फूड पैकेट को रखवाने की व्यवस्था करवाना जिससे वितरण टीमें उन्हें जल्दी से कलेक्ट कर लेवें। शहर के वंचित वर्ग व गरीब परिवार जहंा ऐसे भोजन की मंाग है वाले क्षेत्रों का चिन्हिकरण करना और उनके लिए रूट चार्ट बनाना, जोन व सबजोन बनाकर भोजन वितरण की जिम्मेदारी लेते हुए समुचित व्यवस्था करवाना, भोजन की आवश्यकता बताने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित कर उनके नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करना, जोधपुर शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाना, कंट्रोल रूम पर आने वाले डिस्ट्रेस कॅाल पर शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में तत्काल भोजन उपलब्ध करवाने के लिए रैपिड एक्शन टीम का गठन करना तथा शहर में कहीं से भी भोजन की मंाग आने पर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।
इसी प्रकार राशन किट वितरण सेल द्वारा जीएम सहकारिता भंडार व संयुक्त निदेशक कृषि उपज मण्डी के साथ समन्वय कर कच्चे राशन किट तैयार कराना, कच्चा राशन किट तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा कच्चा राशन किट की मंाग आने पर पात्र परिवारों की पहचान कर राशन किट वितरण करवाना व उनका रिकार्ड रखने के लिए 13 अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। भामाशाह समन्वय सेल में तीन अधिकारियों को पकका हुआ भोजन व कच्चा राशन किट वितरण के लिए सहयोग राशि देने के इच्छुक भामाशाहों से संपर्क करने व सहयोग करने, खाता नम्बर आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, राशन किट और भोजन तैयार कर वितरण करने को इच्छुक समाज सेवियों से संपर्क कर उनके कार्य में आसानी के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करना होगा। इसी प्रकार लेख दल द्वारा नगर निगम के खाते से होने वाले व्ययों के लिए समस्त प्रकार के रिकॅार्ड तैयार करना व उनका संधारण करना, आवश्यकतानुसार निविदा, रेट कॅान्ट्रेक्ट आदि औपचारिकताएं पूर्ण करवाना तथा सहयोग के लिए दिए गए चैक को बैंक खाते में जमा करवाना व उनकी रसीद दिलवाने के लिए दो अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। इन समस्त व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के आयुक्त सुरेश ओला इंचार्ज होंगे। - संदिग्ध व्यक्तियों के लिए वेलनेस सेंटर पर सेल गठित
जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत नोवेल कोरोना वायरस से संदिग्ध संभावित व्यक्तियों के लिए जिले में वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सेल गठित कर नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों को नियुक्त किए है।
आदेश के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(संभावित क्षमता 50), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, श्री आईजी महिला महाविद्यालय, बिलाड़ा, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भावी (संभावित क्षमता 150), एस पी एम महाविद्यालय, राजकीय स्वामी विवेकानंद विद्यालय भोपालगढ (संभावित क्षमता 50), शारदे छात्रावास शेरगढ(संभावित क्षमता 60), आदर्श बाल विद्या मंदिर लोहावट (संभावित क्षमता 50), राजकीय स्वामी विवेकानंद मॅाडल स्कूल, बाप (संभावित क्षमता 70), श्री सच्चियाय माताजी अंतराष्ट्रीय अतिथि गृह ओसियंा (संभावित क्षमता 280) तथा जयनारायण मोहनलाल पुरोहित महाविद्यालय फलौदी, कलापूर्णम जनरण हॅास्पिटल खींच फलौदी (संभावित क्षमता 200) के वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सेल गठित कर अधिकारियों को दायित्व सौेपे गए है।
इसके तहत भवन रहवास व आधारभूत सुविधा सेल द्वारा प्रत्येक क्वारंटीन सेन्टर पर एक प्रशासनिक कक्ष तैयार करने जिसमें लेण्डलाईन कनेक्शने, क्वारंटीन में रखे गये लोगों के रहवास के लिए यथा संभव कमरा (पृथक वाशरूम सहित) या डोरमेट्री, जिसमें दो बैड के बीच न्यूनतम दूरी की व्यवस्था करवाना, भवन में यथा संभव चौबीस घंटे विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी व हवा की व्यवस्था मौसम अनुरूप पंखा, क्वारंटीन केन्द्र के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों का आंकलन कर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाना नोडल अधिकारी के दायित्व होंगे।
स्वच्छता विसंक्रमण सेल द्वारा रहवासी कक्षों, वाशरूम व पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना, लिगल मैनेजमेंट, गद्दे (बिस्तर), पलंग आदि की व्यवस्था करना, बिस्तर की चादरों को नियमित अतंराल पर बदलवाना, मेट्रेस व कमरों का विसंक्रमणीकरण, हैण्ड सेनेटाइ्रजर्स, हेण्ड वॅाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था करना, रहने वाले लोगों व उनके लिए नियुक्त चिकित्सा व अन्य कार्मिकों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॅाल अनुसार मास्क, हेड रब डिस्पेंसर, सेनेटाइजर्स सहित समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, बॅायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था व सादे कचरा पात्र रखवाना व उसकी सफाई का समुचित निस्तारण करना आदि कार्य के लिए नोडल एवं सहायक अधिकारी लगाए गए।
चिकित्सा विंग में संगरोधन किए गए व्यक्तियों का पंजीयन, प्रत्येक केन्द्र पर एक क्लिनिकल एक्जामिनेशन कक्ष, मेडिकल स्टेशन की पर्याप्त स्टाफ व संसाधन सहित स्थापना करना, आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक, साइकेटिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, नर्सेज, प्रशासनिक व स्वच्छता संबंधी स्टाफ का चिन्हीकरण कर विजिट, प्रतिनियुक्ति करना, स्वच्छता व विसंक्रमणीकरण विंग के साथ समन्वय बनाकर संक्रमण प्रसार व नियंत्रण के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था करना, एक डेडिकेटेड एम्बुलेंस की व्यवस्था करना, रेफरल अस्पताल का चिन्हिकरण करना व आवश्यकता पडने पर रेफर किए गए मरीज के इलाज के लिए समन्वय करना, लक्षण संदिग्ध मरीजों को गाइड लाइन अनुरूप आइसोलेशन फेसिलिटी स्थानान्तरित करवाना कार्य होंगे।
भोजन व्यवस्था विंग में रहवासियों तथा केन्द्र के स्टाफ के लिए समयबद्ध, स्वच्छ व स्वास्थ्य वर्धक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, चाय कॅापी व अल्पाहार के लिए निर्देशानुसार व्यवस्था करना, स्वच्छता व विसंक्रमण सेल के साथ समन्वय कर भोजन तैयारी, वितरण व अपशिष्ट निस्तारण के समय विसंक्रमण की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिििश्चत करने के दायित्व सौंपे गए है।
परिवहन एवं मनोरंजन व अन्य सुविधा विंग में सिम तथा फोरेक्स की व्यवस्था, पत्र पत्रिका, समाचार पत्र, दूरदर्शन आदि की व्यवस्था तथा परिवहन के लिए निर्देशानुसार बसों की व्यवस्था व स्वच्छता तथा विसंक्रमण सेल के साथ समन्वय कर ड्राइवर की सुरक्षा तथा बस के विसंक्रमण की व्यवस्था करना तथा सुरक्षा व्यवस्था में क्वारंटीन क्षेत्र में बिना अनुमति, आवागमन को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नियुक्त करने तथा परिसर के अंदर व बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पास के बिना क्वारंटीन किए लोगों को बाहर जाने से रोकना आदि के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी को दायित्य दिए गए है।