कोरोना संबंधी पांच हजार पेंपलेट्स बांटे

जोधपुर। माली युवा संगठन समिति द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए चौखा, भादरवा, गोलासनी, चौपासनी, तिलवारिया, बड़ली नेड, बड़ली, केरु, मोकलावास, रोहिलाकल्ला आदि गांवों में करीब 5000 पेम्पलेट्स बांटकर एवं माइक द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी गांवों के बुजुर्गों, बच्चों एवम मातृशक्ति को घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की गई। इस पावन सेवा में डॉ.नरेश चारण, डॉ. सुरेन्द्र सैनी, शंकरलाल परिहार, प्रेमकिशन सोलंकी, घेवरराम सोलंकी, भोमाराम भाटी, कमलेश सांखला, बलवीर कच्छवाह, गुमान टाक, शुभम सांखला, शेरू सांखला, अशोक परिहार, दिलीप आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button