स्वास्थ्य दल घर-घर भ्रमण कर लोगों को कर रहे सतर्क
कोरोना वायरस के प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भरसक प्रयास किये जा रहे है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। डॉ. मण्डा ने बताया कि शहर के हाई रिस्क श्याम नगर के चिन्हित प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने आमजन की स्क्रीनिंग की। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। इस हाई रिस्क क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को नष्ट करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड एक प्रतिशत घोल से प्रभावित एरिया को विसंक्रमित किया। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों की सूची जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आवंटित कर उनकी स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग कर उन नागरिकों के घर के बाहर हॉम आइसोलेशन का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान उन्हें 14 दिनों तक अपने घर में ही रहनें के लिए पाबंद किया जा रहा है। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आप सभी निर्धारित निर्देशों की पालना कर इस संक्रमण के खतरे रोकने में भागीदारी निभाये अन्यथा प्रशासन द्वारा एपिडेमिक अधिनियम के तहत कार्यवाही भी अमल लाई जा सकती है।डॉ. मण्डा ने आमजन से अपील की है कि भयभीत ना हो, सभी अपने घरों में रहे और कोरोना के इस वायरस को फैलने से रोकने में भागीदारी निभाये। वही स्वास्थ्य टीमो को ओर मजबूत करने के उद्देश्य से सीएमएचओ कार्यालय सभागार में आयुर्वेद चिकित्सको के दुसरे चरण में प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी पर कार्यरत आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। इन प्रशिक्षित चिकित्सको का कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में सहयोग लिया जा रहा है।उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रेस्पॉन्स टीमो द्वारा एयरपोर्ट व होटलों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। डॉ. सांखला ने बताया कि बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 55 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1147 घरों का सर्वे कर 7978 लोगों की स्क्रीनिंग में 09 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा।