गरीब लोगों में बांटी खाद्य सामग्री
जोधपुर। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से गरीबों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसलिए कई स्वयंसेवी संगठन सामने आ रही है।
चेटीचंड और भारतीय नववर्ष के मौके पर झूलेलाल मंडली की ओर से दो दिन में चार हजार खाने के पैकेट का वितरण किया गया। मंडली के अध्यक्ष मुरलीधर गंगवानी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाह पर अमल करते हुए चेटीचंड महोत्सव रदद करने का निर्णय लिया था। साथ ही गरीब व मानवता की सेवा के लिए चार हजार खाने के पैकेट का वितरण किया गया। आगामी दिनों में भी यह सेवाभावी कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर विधायक मनीषा पंवार के सानिध्य में समाज के युवा कार्यकर्ताओं व प्रशासन के सहयोग से अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसमें नरेन्द्र बुधवानी, राहुल पाराशर, रमेश रामनानी, दौलत धनकानी, मदन आईदासानी, विनोद निहालानी, तेजू मनवानी, योगेश रामनानी, किशोर बुधवानी, लक्की बुधवानी, संजय सोलंकी, जितेन्द्र सोलंकी, दीपक मोहनानी, राजू गंगवानी, सुरेश अयानी, गिरिश चन्दानी व वासुदेव खेराजानी ने सहयोग दिया।वहीं राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ, भारतीय अटल सेना व उन्नति समाजिक सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस के चलते हुई लोकबन्दी के कारण 250 गरीब, असहाय व घुमन्तु परिवारों को नि:शुल्क राशन सामग्री वितरित की गई। प्र्रवक्ता व महामंत्री एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि तीनों संगठन के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश मिश्रा, राजेंद्र मीना व एडवोकेट सुनील ओझा के निर्देश अनुसार समाज सेवी श्यामसुंदर व्यास, गिरधारीलाल सोनी, अनुसुइया व्यास के सहयोग से एडवोकेट संजीव व्यास ने दो टीम बनाकर जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों में सडक़ व कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब, असहाय व घुमंतू व्यक्तियों को कोरोना वायरस के चलते किए गए देश व्यापी लोक डाउन के कारण 250 व्यक्तियों को राशन सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, मिर्ची, हल्दी, तेल आदि के पैकेट बना कर वितरित किए गए व उनको कोरोना वायरस से बचाव के उपाय जैसे मुंह पर मास्क लगना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, लोगों के सम्पर्क ज्यादा नहीं आना बताए जा कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आंकित पुरोहित, मंजीत चौहान,जय गोपाल पुरोहित, दीनदयाल पुरोहित, श्रीकांत व्यास, शुशील व्यास, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई उपस्थित रहे।