5 हजार 817 लोगों की स्क्रीनिंग
जोधपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने लोगो की स्क्रीनिंग की।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि सर्वे व स्क्रीनिंग के दौरान ही कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। डॉ. सांखला ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 41 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1016 घरों का सर्वे कर 5817 लोगो की स्क्रीनिंग मे 09 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा।