कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जोधपुर। कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि वैश्विक माहमारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही विदेश व अन्य राज्यो से आये लोगो की सूचना अनुसार स्क्रीनिग कर उन्हें 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया जा रहा है। इसी के तहत आज तक जिले में विदेश व अन्य राज्यों से आये 2303 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेशन के नोटिस चस्पा किये जिनकी नियमित स्वास्थ्य टीमो निगरानी रखी जा रही है। वही जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 17 मार्च के बाद विदेश से आये नागरिकों को जिला व खण्ड स्तर पर बने क्वारेंटाइन केंद्रों में शिफ्ट किया गया है। ताकि संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकेगा। क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य दलों द्वारा नियमित मोनिट्रेनिग की न रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि रविवार को भी नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने लोगों की स्क्रीनिंग की। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। डॉ. सांखला ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 42 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1035 घरों का सर्वे कर 3966 लोगो की स्क्रीनिंग मे 12 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button