मास्क बनाकर की कोरोना को हराने की पहल
जोधपुर। चौखा में मारवाड़ नगर निवासी मांगू देवी कोरोना को हराने की जंग में रोज मास्क बनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान को साकार कर रही है। इस कार्य के लिए सवाई सिंह ने मेडिकल स्टोर से सेनिटाइजर करके कपडा उपलब्ध करवाया। यह मास्क बनाकर आस पास कच्ची बस्तियों में वितरित किया गया। मांगू देवी की इस पहल पर आसपास की महिलाओं ने अपना सहयोग देना शरू किया है। मांगू देवी आईसीआईसीआई आरसेटी जोधपुर से महिला सिलाई का प्रशिक्षण ले चुकी है। इस कार्य के लिए उन्होंने आरसेटी जोधपुर की टीम से संपर्क किया और इस कार्य की लिए आरसेटी जोधपुर ने मदद की।