भोजन पैकेट संग्रहण-वितरण की टीमें गठित
जोधपुर। नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर जिले में लॅाक डाउन के दौरान भोजन पैकेट एवं सामग्री के संग्रहण एवं वितरण करने के लिए विधानसभा क्षेत्रानुसार टीमों का गठन किया गया है।आदेश के तहत सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 14, 15, 16 के लिए कमलेश व्यास दल प्रभारी होंगे। इसी प्रकार वार्ड 17, 18, 19 के लिए महेश जोशी, वार्ड संख्या 9, 10, 11 के लिए दीपक कन्नौजिया, वार्ड संख्या 3, 7, 8 के लिए दिनेश कल्ला, वार्ड 4, 5, 6 के लिए महेन्द्र सामरिया, वार्ड 1, 65, 13 के लिए सुधीर पुरोहित, वार्ड 20, 21, 22 के लिए विष्णुदत्त व्यास तथा वार्ड संख्या 02, 08 व 12 के लिए सुरेश हंस को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 61, 62 के लिए चन्द्रप्रकाश, वार्ड संख्या 58, 59, 60 के लिए स्वरूपसिंह, वार्ड 52, 54, 55, 57 के लिए रवि बारासा, वार्ड संख्या 51, 45, 46, 49 के लिए विशाल पंडित, वार्ड 50, 53, 56 के लिए नितेश चौधरी, वार्ड 42, 43, 44 के लिए सुरेन्द्र विश्नोई तथा वार्ड संख्या 63 व 64 के लिए राम प्रकाश दल प्रभारी होगें।शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या संख्या 32 से 36 केलिए विनय कल्ला, वार्ड 23 से 27 के लिए मनमोहन चौधरी, वार्ड संख्या 39, 40, 41 के लिए प्रबोध माथुर, वार्ड संख्या 28, 29 के लिए पियुष अवस्थी, वार्ड संख्या 30, 31 के लिए गौतम माथुर तथा वार्ड संख्या 37, 38, 47, 48 के लिए राजेश तेजी को दल प्रभारी बनाया गया है। उपरोक्त दल संबंधित अधिशाषी अभियंता के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।