गरीब बस्तियों में भोजन पैकेट का वितरण किया

  • प्रताप नगर थाना स्टॉफ स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से निभा रही अपना फर्ज

जोधपुर। दानदाता व स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से प्रताप नगर थाना स्टॉफ ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रही है।
प्रतापनगर थाना अधिकारी अमित सियाग के निर्देश अनुसार स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ में खड़े रहकर जरूरतमंद लोगों को नाम लिखकर हर गरीब के घर में सामग्री पहँुचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर और शहर में घोषित लॉकडाउन के बीच जोधपुर शहर की स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आ रही है। वहीं स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपना कामकाज बदल लिया है। सिर्फ घरों में फूड पैकेट्स तैयार कर रही हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही हैं। वहीं एएसआई रामकृष्ण ताडा ने बताया कि इस चुनौती और परेशानी भरे माहौल में कोई भूखा न सोए। इतना ही नहीं, इन्होंने पशु-पक्षियों के लिए भी चारा-दाना और पानी की भी व्यवस्था की है। अल सुबह उठकर घरेलू कामों के बाद नई जिम्मेदारी निभा रही हैं। इसमें कई स्वयं सेवी संस्थाएं हर तरह से सहयोग मिल रहा है। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने की सेवा में लगी हुई हैं। प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सियाग ने जानकारी देते हुए बताया की फूड पैकेट की व्यवस्था विभिन्न सेवा समितियों करवाकर प्रताप नगर थाना क्षेत्र सोमानी कॉलोज, कमला नेहरू नगर, चाँदणा भाखर, कबीर नगर, प्रताप नगर, आखलिया चौराहा क्षेत्र करवा रहे है। प्रताप नगर थाना के सभी स्टॉफ विभिन्न क्षेत्र में घूम-घूम कर जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट बांटने का काम कर रही हैं। इस कार्य में प्रताप नगर के युवा संगठन के महेश दाधिच, आनन्द गौड़, पप्पन, प्रदीप शर्मा, अजय जोशी, जगदीश परिहार, विश्वनाथ शर्मा, लोकेश साँखला व राजमोहन चौधरी, मगराज कच्छवाह सहित कई युवा सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button