मिस्टर राजस्थान सीजन 3 के टॉप थ्री विनर्स में जोधपुर के वशिष्ठ गहलोत

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
जोधपुर। मिस्टर राजस्थान में करीब सात हजार से अधिक युवाओं के इन्टरव्यू के बाद जोधपुर के वशिष्ठ गहलोत पार्टिसिपेट करने के बाद खुद को अब नेशनल लेवल पर एक्सप्लोर करेंगे।
यह कहना है राजस्थान के पहले और सबसे बडे मेन्स पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन तीन के टॉप 2 विनर वशिष्ठ गहलोत का। वशिष्ठ गहलोत सोमवार को होटल रॉयल मधुरम में प्रेस से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पेजेन्ट से जुडे अनुभवों एवं अपनी जर्नी की बात मीडिया से साझा की।
मंडोर निवासी वशिष्ठ गहलोत ने बताया कि सात हजार से अधिक युवाओं ने इस प्रतियोगिता में अपने भाग्य को आजमाया और अपने हूनर का परिचय दिया। ग्रांड फिनाले में टॉप 20 फाइनलिस्ट में बाजी मारकर मैंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कोई भी टाइटल छोटा या बडा नहीं होता है। मिस्टर राजस्थान में पार्टिसिपेट करने के बाद मैं अब खुद को नेशनल लेवल के लिए तैयार करूंगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में अलग अलग स्टेज, ऑडिशन्स और टास्क से चुनकर गए 20 फाइनलिस्ट मेल मॉडल्स के बीच रोमांचक खिताबी जंग देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि मेरा अगला कदम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता मे भाग लेना है। इसके अलावा बॉलीवुड से भी मुझे कोई अच्छा ऑफर आता है तो मैं वहां भी अपना भाग्य आजमाउंगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा से मुझे बेहद लगाव है। ये मेरी मातृभाषा है। मुझे अपनी मातृभाषा की कोई भी फिल्म मिलती है तो मैं उसका मानदेय नहीं लूंगा।