अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान का क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान सकीना कॉलोनी के तत्वाधान में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024-25 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक स्थान अभिलाषा क्रिकेट एकेडमी, जांगिड़ स्कूल के पास, झंवर रोड जोधपुर मे खेला जाएगा।
अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान सकीना कॉलोनी के आयोजक कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान सकीना कॉलोनी के तत्वाधान में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024-25 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक स्थान अभिलाषा क्रिकेट एकेडमी, जांगिड़ स्कूल के पास, झंवर रोड जोधपुर मे खेला जाएगा।जिसका रंगीन पोशाक वितरण समारोह कारवां क्रिकेट एकेडमी मे शुक्रवार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रखा गया है । इस दौरान आयोजक अबु बकर, समीर खान, मुजम्मिल खान, जैद, समीर आदि मौजूद थे।