आज़मील इंडस्ट्रीज का उद्घाटन पूर्व विधायक विश्नोई ने किया

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। तनावडा स्थित आज़मील इंडस्ट्रीज तथा चैम्बर जक्शन के उद्घाटन समाजसेवी पूर्व भारतीय कृषि बीमा कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुपारस भंडारी और लूणी पूर्व विधायक महेन्द्र विश्नोई ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस आयोजन में ये भी उपस्थित थे आज़मील इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर आज़मी इंतखाब खान एवं,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष आबिद कागज़ी उपाध्यक्ष इन्तखाब आलम उर्फ पप्पन भाई, पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार, हजरत ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नज़मी सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी साहब और दरगाह के नाजिम ए आला पीर मोहम्मद अबुल हसन मिनाई साहब, फलोदी प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव किशोर राजपुरोहित, जोधपुर नगर निगम , उत्तर वार्ड 40 के पार्षद एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष दानिश फौजदार , मुफ्ती ए राजस्थान अशफाक साहब नईमी में साहबजादे मौलाना मोईन नईमी, जब्बार सिंह राजपुरोहित, प्रवीण कुम्भट, प्रवीण भाटी उपाध्यक्ष अल्ताफ खान, ग्यास मोहम्मद,पटौदी प्रधान रशीदा बानो, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ST/SC प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण बलाई, नासिर शमीम, दिनेश चौधरी DK, लियाकत अली रंगरेज, हरेंद्र सिंह राठौड़ , सुरसागर विधानसभा प्रत्यक्षी इंजीनियर शहजाद खान यूथ कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पुखराज देवरिया, कांग्रेस ग्रामीण की महिला कांग्रेस अध्यक्ष, विजय लक्ष्मी पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक मेहरा,नरेंद्र सिंह, पूर्व महासचिव DCC आनंद सिंह चौहान, एडवोकेट अनीस भूरट, हाकिम खान मारवाड़, इलियास मोहम्मद , सैयद एजाज खान,जितेंद्र व्यास, कोच वसीम खान,द्वारका प्रसाद व्यास, प्रेम जोशी, रोहित छंगाणी,रियाज़ मुल्ला जी, यूसुफ मंसूरी, दरगाह प्रवक्ता अमजद खान, नौशाद खान, इम्तियाज चुनरीघर, साहिल बेलिम सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रोग्राम में शिरकत की ।
