नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर में 177 मरीज लाभान्वित हुए

Gulam Mohammed,  Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। निःशुल्क दन्त चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर में 177 मरीजों की जांच कर परामर्श व दवाईया वितरित की।
इण्डियन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष रहीसुदीन ख़ान ने जानकारी देते हुए निःशुल्क केम्प का आयोजन रविवार 23 फ़रवरी सुबह 11 बजे से दोपरह 3 बजे तक किया गया। शिविर में करीब 177 मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयों का लाभ लिया। डॉक्टर दानिश खान द्वारा परामर्श में नि:शुल्क डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की जांच, दांतो की सफाई, दांतो का एक्स-रे, दांतो मे किडे कि साफाई एवं दांत निकालने इत्यादि सेवाएं प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button