बेटियो में शिक्षा की अलख जगाना जरूरी : अय्युब मिनाई

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
हजरत मोहम्मद हुसैन शाह का 151वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
उर्स के दौरान हिन्दू—मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल पेश की
जोधपुर। हजरत मोहम्मद हुसैन शाह (र.अ.) की मज़ार पर 151वां उर्स मुबारक सभी जाति धर्म के लोगों ने अक़ीदत व एहतराम के साथ मनाया। उर्स के दौरान हिन्दू—मुस्लिम भाईचारे, साम्प्रदायिक, सदभावना व कौमी एकता का बेमिसाल मंजर देखा गया।


दरगाह कमेटी ख़ादिम अय्यूब मिनाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जेरे सरपरस्ती हजरत पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मिनाई चिश्ती, हजरत पीर मोहम्मद नजमुल हसन चिश्ती नजमी सुलैमानी की रही। उर्स के दौरान महफ़िल—ए—कव्वाली में सूफियाना कलाम इरफ़ान तुफैल एण्ड पार्टी व फैजान जीशान पार्टी जोधपुर व साजिद जयपुरी कव्वाल ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर शमा बांध दिया। सफल मंच संचालन मास्टर हसनैन ने किया। झंडे की रस्म शाहिद मुग़ल बैग द्वारा अदा की गई। वहीं मज़ार पर चादर शरीफ मोहम्मद हनीफ सुलैमानजी के परिवार द्वारा पेश की गई। इस दौरान देश में अमन—चैन— भाईचारे की दुआएं मांगी गई। उर्स के पहले रोज बाद नमाज़ जोहर ग़ुस्ल बाद नमाज़ असर मगरिब झंडा शरीफ पेश किया गया बाद नमाज़ इशा औलामाओं की तकरीर व नातख्वाहों ने नातें पढ़ी (मिलाद शरीफ ) हुई।
दूसरे रोज असर मगरिब के बीच बड़ी चादर पेश की गई बाद नमाज़ इशा महफ़िल ए कव्वाली की महफ़िल हुई। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया। देर रात सुबह चार बजे कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई। उर्स के दौरान पीर हजरत नज्मुल हसन मिनाई चिश्ती सुलैमानी के हाथों अय्यूब मीनाई मोहम्मद, हनीफ मोहम्मद, शाहिद बैग, जमील भाई गुड्डू मास्टर, जाकिर भाई, इकराम भाई, इंसाफ भाई, मेहबूब भाई, आमीन भाई की गुल पोशी की गई।
दरगाह कमेटी ख़ादिम अय्यूब मिनाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पीर हजरात व खानखाहों के ख़ादिम पीर अब्दुल रज्जाक, पीर अब्दुल वाहिद, रिजवान भाई, असलम भाई, राजा सलीम, मोहम्मद अली, रमजान रईस, अमजद खान की शिरकत रही। दरगाह हजरत सय्यद मोहम्मद हुसैन शाह ( र. अ.) दरगाह कमेटी ने ख़ादिम अय्यूब मिनाई व पीर अब्दुल वाहिद के हाथों ( ऐजाज नामा ) गुलपोशी समाजसेवा शिक्षा चिकित्सा व अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किए गए। इस दौरान समाज सेवी अब्दुल रहीम सांखला, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, गुलाम मोहम्मद, अजीज पठान, सिकंदर खान पार्षद, अब्दुल लतीफ पठान, समाजवेी अतीक सिद्दीकी एवं दरगाह के खिदमतगार रहे मरहूम उनके परिजन को ऐजाज नामा देकर सम्मानित किया गया। मरहूम जुमरू दीनज़ी, मरहूम कमरुद्दीन, मरहूम अब्दुल ग़नी खान, मरहूम सुलैमान खान, डॉ. रुखसारख्, यूसुफ मजिस्ट्रेट, बेदानी सिंह राजपुरोहित, मोईनुद्दीन मनचला सूफ़ी, डॉ. इमरान, डॉ. सुल्तान इमरान, रईस भाई, अब्दुल रज्जाक मोयल, कारी मोहम्मद शाहिद अत्तारी मिनाई आदि को ऐजाज नामा दिया गया।
आपने बच्चों को अच्छी तालीम तरबियत के लिए दिया गया। बच्चों की हौसला अफजाई कुराआन पाक और ड्रेस देकर की गई।मर्जीना, सिमरन, इकरा, शाहिमा, शाहीन, नाजिया, इमरान खोखर, बब्बन भाई, कासिफ भाई, डॉ. सैफ रहमान, छोटू उस्ताद, रियाज मुल्लाजी महाराजा बैंड, पार्षद राकेश धारू वार्ड सम्मान एजाज़नामा व गुलपोशी कर किया गया।







