“उम्माह खुशियों का मेला 2025” पोस्टर विमोचन संपन्न

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

जोधपुर। यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित “उम्माह खुशियों का मेला 2025” का पोस्टर जनाना गार्डन (पब्लिक पार्क), उम्मेद उद्यान में विमोचित किया गया। मीडिया प्रभारी वसीम अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 13 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल रहीम सांखला, महासचिव अब्दुल रशीद अंसारी, सचिव साजिद खान जोधाणा, उपाध्यक्ष इमामुद्दीन बंदूकिया, मीडिया इंचार्ज वसीम अख्तर, सलाहकार अजीज पठान, तथा सदस्यगण अब्दुल सलीम (अब्दुल भाई), आरिफ चौहान, शौकत सिंधी, अब्दुल सलाम जागीरदार, कादिर आदि उपस्थित रहे।

व्यापार और समाज के उत्थान का अवसर
सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल रहीम सांखला ने बताया कि यह मेला छोटे व्यापारियों को सहयोग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले में शिक्षा, रोजगार, साइबर अपराध से बचाव, चिकित्सा, यातायात आदि विषयों पर दैनिक सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

मनोरंजन और आकर्षण
मेले में बच्चों के झूले, लजीज खान-पान की स्टॉल, मनोरंजन के कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। साथ ही, प्रति घंटे आकर्षक इनामों की घोषणा भी की जाएगी। “उम्माह खुशियों का मेला 2025” एक सामाजिक और व्यापारिक समृद्धि का संगम होगा, जहां हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button