दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ का 24वां उर्स मुबारक शुरू

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर


यूपी के मशहूर कव्वाल मोईन निजामी एण्ड पार्टी कल पेश करेंगे मनमोहक कव्वालिया
उर्स दौरान जायरिनों के लिए रोजा इफ्तार व सेहरी माकूल इंतजाम रहेगा
जोधपुर, पाली, देसूरी सुमेर झूपी के लिए नि:शुल्क बसों का इंतजाम रहेगा
जोधपुर/ पाली। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ सुमेर झूपी, तहसील देसूरी, जिला पाली वालों का 24वां उर्स मुबारक शुरू हो गया। जोधपुर संभाग सहित मुम्बई, अहमदाबाद से जायरिनों का आने क्रम शुरू हो गया। 21 मार्च शुक्रवार को यूपी के मशहूर कव्वाल मोईन निजामी एण्ड पार्टी व पगड़ीबंद कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया व कलाम पेश करेंगे।
दरगाह कमेटी के सज्जादा गद्दी नसीन अय्युब साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. सुमेर झूंपी वालों का 24वां उर्स मुबारक हर साल तरह इस साल भी बड़े एतराम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान जोधपुर संभाग सहित मुम्बई, अहमदाबाद से जायरिनों का आने क्रम शुरू हो गया। 21 मार्च को दरगाह शरीफ में बड़ी चादर पेशकर की जाएगी एवं देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं मांगी जाएगी। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए दोनों समय शुद्ध शाकाहारी लंगर व रोजा इफ्तार व सेहरी का माकूल व्यवस्था की गई है। वहीं उर्स के दौरान लंगर का इंतजाम भामाशाह लालाराम, पुनाराम पुत्र नेनाराम चौधरी निवासी वारा सोलंकियान व महाप्रसादी गफूर खा बगे खा पुत्र ऊके खान पांथेड़ी, जालोर की तरफ की जाएगी। इस दौरान उर्स कमेटी के जीवाराम परिहार, हरीसिंह व्यास, जसाराम चौधरी, गोपालकृष्ण श्रीमाली, रमण जैन, जहीर अहमद, मनोज कुमार, मगनसिंह व्यास, भंवरसिंह मादा, कासम खान, अब्दुल खान सहित सभी कार्यकर्ता व्यवस्थाओं जुटे हुए है।
मीडिया प्रभारी जस्साराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत उमर शाह आबाद र.अ. सुमेर झुंपी की शान में 20 मार्च गुरुवार को रात 10 बजे मिलाद शरीफ, जिसमें उल्लेमा तकरीर पेश करेंगे। वहीं 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 11.30 बड़ी चादर शरीफ पेश की जाएगी। उसके बाद महाप्रसादी (लंगर खाना) आयोजन होगा। रात 11 बजे महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमे म यूपी के मशहूर कव्वाल मोईन निजामी एण्ड पार्टी व पगड़ीबंद कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया व कलाम पेश करेंगे। 22 मार्च शनिवार शुक्रवार को सुबह कुल की फातिहा (लंगर प्रसादी) के साथ उर्स समापन होगा। वहीं उर्स के इस मर्तबा रोजा इफ्तार व सेहरी का माकूल इंतजाम किया गया। वहीं जोधपुर, पाली, देसूरी से सुमेर झूपी तक नि:शुल्क बसों का इंतजाम किया गया।