जेडीए द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण ध्वस्त

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम चौपासनी जागीर एवं झालामण्ड में कार्यवाही
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा प्राधिकरण योजनाआंे एवं क्षेत्राधिकार में अवैध निर्माणांे एवं अतिक्रमणांे पर निरन्तर सख्त कार्यवाही के क्रम में बुधवार को ग्राम चौपासनी जागीर एवं ग्राम झालामण्ड में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण सचिव भागीरथ विश्नोई के आदेशानुसार तहसीलदार जोन-4 डॉ. हंसराज राठौड के निर्देशन में जेडीए दस्ते की टीम द्वारा ग्राम चौपासनी जागीर के निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 146 में सड़क भाग में प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से एक पक्का कमरा, लेथ-बाथ, टीनशेड युक्त छपरा एवं पत्थर की पट्टिया रोपकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किए हुए पाए गए। उपायुक्त जोन-04 अदिति पुरोहित के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमणांे को दो जेसीबी की सहायत से ध्वस्त कर हटाया जाकर सड़क मार्गाधिकार को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इसी प्रकार तहसीलदार जोन-02 किरण सिंगारिया के निर्देशन में जेडीए अतिक्रमण निरोधक टीम द्वारा ग्राम झालामण्ड स्थित यूनिक गोल्फ एस्टेट में सड़क भाग में अवैध रूप से निर्मित पानी के हौद को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर सड़क भाग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी जोगेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, योगेश गहलोत, पटवारी शिवराज बेनीवाल, भूराराम, राहुल कुमार, थानाधिकारी चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड मय जाब्ता एवं जेडीए दस्ता मौजूद रहा।


