सिपाही प्रीमियर लीग 2025 सीजन 11 का समापन

Amir khan Solanki Sojat

ईद के मौके पर आयोजित

सोजत। सिपाही समाज सोजत के नौजवानों द्वारा आयोजित 11 वे सीजन की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
क्रिकेट प्रतियोगिता मे सिपाही समाज की 6 टीमों ने भाग लिया ।
आज प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला लगान क्लब ओर जीबी क्लब के बिच मे खेला गया । जिसमे जी बी क्लब ने शानदार जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम की । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए, समाज के मौजीज ओर बड़ी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे ।

प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता मो.सलीम , सदाम मुग़ल , साजिद अप्पू , इरफ़ान खान , आरिफ खान पिंटू , सलमान मोनू , बंटी तोसीफ , सोहिल राठौड़ ओर समाज के युवा अंपायर मो.आसिफ ,आसिफ मार्बल ,नौसाद खान ,इरसाद खान ,मोहसिन खान जालौर ,शोएब व राजू पठान का प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भामाशाहों द्वारा विशेष योगदान दिया गया , भामाशाह इंजीनियर इरसाद खान , मोहम्मद बसीर , समीर मुग़ल , नदीम खान का सहयोग रहा। समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इंसाफ खा नेताजी मुस्लिम औकाफ कमेटी सदर, मो.रफीक exपटवारी, कयूम खा ,अंसार खा ,शरीफ खा ,आदम खा ,फरीद खा, इंसाफ सोलंकी , रोजु मामा , आमिर रज़ा व सिपाही समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button