रामकाज को हर जन के मन तक पहुंचाने में सार्थक होगी रामनवमी शोभायात्रा

रविवार को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा में भगवा रंग में नजर आयेगा शहर
जोधपुर। विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर संचालित रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा 6 अप्रैल रविवार को शहर के घंटाघर से सुबह 10 बजे से विराट रामनवमी शोभायात्रा संतों के सानिध्य व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सिरे बाजार होते हुए सरदारपुरा के सत्संग भवन पर संतों के आशीर्वचन के साथ सम्पन्न होगी ।
रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से आयोजिर्त प्रेसवार्ता में समिति अध्यक्ष डॉ पप्पूराम डारा ने बताया कि देशभर के लोक कलाकारों का संयोजन करते हुए उड़ीसा की गोटी पुआ व ढोकरा नृत्य, आंध्रप्रदेश की कुचि पूड़ी, गुजरात के गरबा, राजस्थान के बाड़मेर की गेर, उज्जैन की महाकाल टोली, काशी मणिकर्णिका घाट की मसान होली सहित देश भर की विशेष मंदिरों की संजीव झाकियां , प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन चरित्र, सामाजिक समरसता महापुरुषों के जीवन आधारित झाकियों के साथ इस बार विशेष महाकुम्भ प्रयागराज पर आधारित झाकियां आकर्षण का केंद्र होगी । जो रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होगी ।
उन्होने बताया कि इस बार विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शोभायात्रा का प्रयास होगा। इस कारण लोगो व स्वागत संस्थाओं व्यापारी संगठन से भी आग्रह किया गया है कि पर्यावरण को देखते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे।
पत्रकार वार्ता में विहिप प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस बार 100 वर्ष पूर्ण होने पर चलने वाले शताब्दी महोत्सव के तहत संघ कार्यों को लोगो तक पहुंचाने के लिए इस बार जुलूस में झाकियां होगी। संघ के पंच परिवर्तन समाज तक जाए उसके विशेष प्रयास होगे। जो राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण होगे। पंच परिवर्तन के तहत नागरिक कर्तव्य , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता स्व बोध सहित समाज बदलाव की बाते इस रामोत्सव के निमित्त हर रामभक्तो के मन तक जाएगी और हर व्यक्ति के मन में रामत्व को जगाएंगी तभी ऐसे अनुष्ठान कार्यक्रम सार्थक होगे । और राष्ट्र में सनातन धर्म संस्कृति प्रबल होगी ।
रामनवमी महोत्सव समिति के महामंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि ठीक 12 बजे भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से घंटाघर चौराहे पर ढोल नगाड़ों की गूंज से साथ थाली बजा कर मनाते हुए मंगल कामनाएं देकर बंधावा गाया जाएगा। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे मुख्य वक्ता के रूप में रामभक्तो को संबोधित करेंगे। शोभायात्रा उदगम स्थल पर राम रथ में विराजमान प्रभु श्री राम परिवार सहित भक्तों को दर्शन देगे। जिनकी पूजा अर्चना शहर के गणमान्य नागरिक के साथ भक्त करेंगे।
समिति महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए 400 से अधिक झाकियां, 20 से अधिक अखाड़े, भजन मंडली, महिलाओं की कलश यात्रा, भगवा रेलियां सहित बड़ी संख्या में रामभक्त होगे। इस दौरान विहिप व महोत्सव समिति के संयोजक मंडल के वरिष्ठ साथी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र उपाध्यापय, विक्रांत अग्रवाल, संदीप गिल, मीीडिया संयोजक अमित पाराशर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।