रामनवमी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों का अभिनंदन

जोधपुर । सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र रामनवमी महोत्सव-2025 के पदाधिकारियों का हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा अभिनंदन ।
हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार सनातन धर्म के आस्था का केन्द्र रामनवमी महोत्सव-2025 के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह घण्टाघर के प्रगाण में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल प्रधान महेश कुमार जाजडा ने की इस अवसर पर मण्डल के उपप्रधान लख्मीचंद किसनानी, डाॅ. भेरूप्रकाश दाधिच, प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत, मंत्री तुलसीदास वैष्णव, संस्कारमंत्री राकेश गौड, दिनेश कुमार रामावत, हेमेन्द्र जाजडा, यतिन्द्र प्रजापत, सुरेश सैन, सुरेन्द्रसिंह सांखला, हनवंतराज गाॅच्छा, गोरीशंकर गाॅधी, महेन्द्रसिंह तंवर, राजेन्द्र जाजू, गोविन्दसिंह महादेव गुरवानी सहीत अन्य पदाधिकारीयों द्वारा रामनवमी महोत्सव समिति-2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. पप्पूराम डारा, महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, तरूण सोतवाल, हिमांशु चांडक, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सांखला, संजय अग्रवाल, सौरभ पुरोहित, दयाल प्रजापत, अशोक शर्मा, अमित पारासर, रोहित चितारा, संजय पंवार सहीत विभिन्न पदाधिकारीयों का साफा बंधवा कर दुपटा पहनाकर अभिनंदन किया गया ।