मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में उत्साह से मनाया गया ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम

चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक़ और अध्यक्ष जमील काज़मी ने बताया त्योहारों का महत्व

जोधपुर। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में साम्प्रदायिक सद्भाव की परंपरा का निर्वाह करते हुए ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक परंपरा है। इसी प्रशंसनीय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने इस अवसर पर कहा कि हमारा हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जिसमें सभी धर्मो, संप्रदायों, वर्गों और जातियों के लोग रहते हैं और यह सभी लोग भाइयों की तरह रहते हैं। एक तरह से भारत रुपी गुलशन में अलग-अलग रंग और खुशबुओं के फूल खिलते हैं। हमारे इस चमन को बेहतर से बेहतरीन करना है, यही हम सबका उद्देश्य और लक्ष्य है। उन्होंने इस अवसर पर गैर मुस्लिम भाइयों को ईद के साथ आने वाले त्यौहार रामनवमी की भी बधाई दी।

यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष (वाइस चांसलर) डॉ. जमील काजमी ने इस मौके पर अपने संबोधन ने कहा कि त्योहारों का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि त्योहार आपस में जोड़ने के लिए मनाए जाते हैं और इनमें तोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। हर त्यौहार भाईचारे का संदेश लेकर आता है और भारत में इसका विशेष महत्व है। उन्होंने ने कर्मचारियों को ईद और होली की शुभकामनाएं दी।

यूनिवर्सिटी के डीन – एकेडमिक डॉ. इमरान खान पठान ने शुरू में सभी का स्वागत किया ईद की शुभकामनाएं दी और अंत में आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विश्वविधालय के डॉ. सैयद मोईनुल हक, डॉ. दीपक भण्डारी, डॉ. समीना, डॉ. बिरमा राम, डॉ. अब्दुलाह खालिद, डॉ. साबरा कुरैशी, डॉ. अशोक भार्गव, डॉ. मुमताज, डॉ. किशनलाल, डॉ. मीना राव, डॉ. रूचिका शर्मा, डॉ. अमित माथुर, डॉ. अजीजुल हसन, डॉ. असद अली, डिम्पल प्रजापत, डॉ. मरजीना, डॉ. मोहम्मद रईस, भावेश दाधिच, सुरभी जैन, अफसिन आरिफ, मो. इस्लाम, मो. जिशान, सलमान खान, पूजा, राजुराम के साथ यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक, अशैक्षणिक, तकनीकी और सेवा संबंधी सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी धर्मों से जुडे इन कर्मचारियों ने आपस में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button