भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव 5 अप्रैल से

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव (जयती) 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में जोधपुर जैन समाज की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं सक्रिय भागीदारी निभाएंगी। इस अवसर पर शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जैन धर्म, भगवान महावीर एवं उनके आदर्शों से ओत-प्रोत लगभग 100 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।

समिति के सचिव धीरज कुमार रांका एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि पिछले 65 वर्षों से समिति महावीर जन्म कल्याणक के कार्यक्रमों का भव्य आयोजन एवं शोभायात्रा का संचालन करती आ रही है। इस वर्ष भी 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे जैन समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा:

5 अप्रैल 2025 (शनिवार) – शुभारंभ एवं मानव सेवा दिवसपावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का आगाज किया जाएगा। इसी दिन प्रातः 11 बजे एवं संध्या को मानव सेवा दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न सेवा संस्थानों में भोजन वितरण एवं अन्य समाजसेवा कार्य किए जाएंगे।

6 अप्रैल 2025 (रविवार) – जीव दया दिवसइस दिन श्री वीर प्रभु संस्थान व श्री वीर प्रभु महिला मंडल के सौजन्य से जीव दया दिवस मनाया जाएगा, जिसमें गौशालाओं एवं पशुओं को आहार प्रदान किया जाएगा।

8 अप्रैल 2025 (मंगलवार) – भजन संध्या”एक शाम प्रभु महावीर के नाम” विशाल भजन संध्या सरदार दून स्कूल में आयोजित होगी। इस अवसर पर मुंबई के ख्यातनाम भजन गायक अभिषेक परमार एवं पायल राणावत अपनी मधुर प्रस्तुतियां देंगे।

10 अप्रैल 2025 (गुरुवार) – शोभायात्राभगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा प्रातः 8:30 बजे पूजा-अर्चना के पश्चात् फतेहपोल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए भगवान महावीर स्वामी मंदिर पर सम्पन्न होगी। पुरुषों से सफेद गणवेश एवं महिलाओं से लाल चूंदड़ी की साड़ी पहनकर शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

12 अप्रैल 2025 (शनिवार) – विशाल रक्तदान शिविरभैरूबाग जैन मंदिर के सामने स्थित महावीर कॉम्पलेक्स में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

13 अप्रैल 2025 (रविवार) – समापन एवं सम्मान समारोहपाल रोड स्थित खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट प्रांगण में भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें शोभायात्रा में भाग लेने वाली संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने सभी आयोजकों एवं समाजजनों से इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर भगवान महावीर उद्यान को विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button