सूर्यनगरी में पोदार वर्ल्ड स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
— मुख्य अतिथि चेयरमैन राघव पोदार ने फीता काटकर किया शुभारंभ






जोधपुर। भारत में शिक्षा को बढावा देने और आज के डिजिटल वर्ल्ड के दौर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तकनीक का सहारा कदम दर कदम लिया जा रहा है, जैसे भारतवंशी युवाओं ने विश्व में भारतीय गरिमा और इसके महान होने के प्रमाण आज विश्व पटल पर स्थापित किये है| इसमें अज़ीम प्रेमजी, नारायणन मूर्ति, रतन टाटा, युवा सत्य नडेला, सुंदर पिचाई हो या वो हर भारतीय युवा जो आज शिक्षा में कुछ नया करके डिजिटल क्रांति लाकर एक जन मानस को स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में सुविधाजनक स्थिति प्रदान कर रहे हैं|
पोदार वर्ल्ड स्कूल का मिशन और विज़न भी आज के आधुनिक युग को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आज की भावी बच्चों की पीढ़ी को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान और तकनीकी का ज्ञान भी प्रारम्भिक शिक्षा में जोड़कर बच्चों को प्रदान कराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध होकर बच्चों के उच्च भविष्य निर्माण में ९८ वर्षों से कार्यरत और अग्रसर है और इस स्कूल ने आज तक कई सारे सीबीएसई टॉपर्स निर्माण किए हैं| पोदार ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स ने १९२७ में अपनी पहली संस्था की शुरुआत की थी| इस स्थायी विरासत आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के पहले अध्यक्ष मोहनदास करमचंद गांधी जी थे|
पोदार स्कूल के चैयरमैन राघव पोदार, पोदार वर्ल्ड स्कूल की एक शाखा जोधपुर में स्थापित कर रहे हैं जो प्रारम्भिक शिक्षा के साथ मल्टी सेंसरी लैब, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा, एआई, फाइनेंशियल लिटरेसी और एंटरप्रेन्योरशिप आज की डिजिटल क्रांति को समाहित कर बच्चों को नए, २१ वी सदी के लिए उज्जवल भविष्य निर्माण और क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करेगी|
सूर्यनगरी में पोदार वर्ल्ड स्कूल, डीपी चौराहा, रमज़ान जी का हत्था में दिनांक ६ अप्रैल २०२५ को शाम ५.०० बजे फीता काटकर भव्य शुभारम्भ पोदार वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन राघव पोदार उनके समस्त टीम मेम्बर्स, युवा एजुकेशनिस्ट साबिर खान तंवर, समाजसेवी मोहम्मद तंवर द्वारा किया गया। इस दौरान बच्चों ने न्यू एडमिशन लिये। विद्यालय विद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान दार वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन राघव पोदार, टीम मेम्बर्स, युवा एजुकेशनिस्ट साबिर खान तंवर, समाजसेवी मोहम्मद जी तंवर जोधपुर के गणमान्य नेतागण, समाजसेवी, बिजनेस में प्रशासनिक अधिकारी, महिला समूह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद हे।
इवेंट कार्यक्रम मैनेजमेंट आमिर खान कुवैतवाला का रहा।