मिनी एपीएल-2025 सीजन-2 में खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

Amir Khan Solanki Sojat City

सोजतसिटी। शहर के क्रिकेट प्रेमियों की पसंदीदा खेल एसपीएल -2025 सीजन-2 का सिपाही समाज के यंग बच्चो के लिए आयोजन हुआ है। जिसमे समाज के बच्चों की तीन टीमों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और बड़े ही उत्साह से खेल खेला गया। सिपाही समाज कर्बला के सामने स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में रविवार को सुबह 10 बजे से खेल आरंभ हुआ।
क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजनकर्ता माँ ई-मित्र जोधपुरिया गेट बाहर सोजतसिटी द्वारा किया गया। यह सस्था हर पल आपकी सेवा में रहकर ही कार्यक्रम का आयोजन करवाती है कार्यक्रम में निम्न टीमें है।
रॉयल सुपर किंग: जिसमें निम्न टीम के सदस्य हैं। 1. सोहिल अली, 2. आहान खान, 3. नावेद खान 4. तौसीफ खान पीपाड़ 5. नवाजि़श लक्की 6. परवेज राजु 7. वारिश अली 8. हसन अली 9. मोहसीन पिंटू 10. इनायत खान 11. आसिम खान इत्यादि पहली टीम के सदस्य है।
दूसरी टीम का नाम है : हिम्मत नगर सुपर किंग :1. साजिद खान, 2. अरमान खान, 3. अरशद खान 4. रमजान खान 5. रेहान खान 6. आरिफ खान 7. दानिश खान 8. अनुराग 9. शोयब खान 10. अबरार खान 11. साहीद खान । सोजत सुपर किंग 1. रेहान कुरैशी 2. शोयब कुरैशी 3. दानिश कुरैशी 4. हसन कुरैशी 5. हुसैन कुरैशी 6. उबेद कुरैशी 7. अयान कुरैशी 8. खालिद कुरैशी 9. तुफैल कुरैशी 10. अरमान कुरैशी 11. जावेद कुरैशी। हिम्मत नगर सुपर किंग : (डायरेक्ट फाईनल में प्रवेश – पर्ची द्वारा) टीम का चयन हुआ। मैच नम्बर-1 (एलिमिनेटर), टीम दूसरी टीम, रॉयल सुपर किंग-सोजत सुपर किंग मैच नम्बर -2 (फाईनल) का आयोजन भी हुआ। हिम्मत नगर सुपर किंग- रॉयल सुपर किंग के बीच मैच खेला गया। संपूर्ण कार्यक्रम का विजेता निम्नलिखित रहे विनर:- रॉयल सुपर किंग द्वारा 52 रन यह 52 रनों से विजेता रहे रॉयल सुपर किंग टीम से सभी टीमों ने बहुत-बहुत बधाई दी। संपूर्ण टीम का विवरण निम्नलिखित हैं: आरएसके 120/3 8 ओवर , एचएस के 68/6 द्वारा 8 ओवर, 6 ओवर (मोम- आहान खान) (रू शस्न ह्लद्धद्ग ह्यद्गह्म्द्बद्गह्य – ञ्जह्रस्॥ढ्ढस्न श्चद्बश्चड्डस्र) रूड्डह्लष्द्ध 1 (एलिमिनेटर) सोजत सुपर किंग- रॉयल सुपर किंग विनर क्रस््य ड्ढ4 5 विकेट प्रतियोगिता आयोजक माँ ई-मित्र हर पल आपकी सेवा में ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया। क्रिकेट टीम प्रतियोगिता मे निम्नलिखित समाज के बंधु उपस्थित रहे। उपस्थित समाज बंधु मोहम्मद सलीम,मोहम्मद आसिफ,, राजू,सोहिल,कयुम खान,आरिफ खान,सरफराज,आमिर बलु,इंसाफ खां, रफ़ान खान,निनोन रफ़ीक़ कुरैशी,बुलंद अख्तर,फिरोज खान, आमीन खान आदि समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और प्रतियोगिता का में प्रतियोगी का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button