नशा मुक्ति व शिक्षा की जागृति के लिए समाज में अभियान चलाएंगे : कलीम खान कायमखानी

मारवाड़ कायमखानी महासभा का सदस्य बनने पर कलीम खान कायमखानी हुआ स्वागत

जोधपुर। मारवाड़ कायमखानी महासभा जोधपुर की कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कलीम अली खान कायमखानी सर्वसम्मति से सदस्य बनाया गया।
कायमखानी महासभा जोधपुर कायमखानी सरदार की बीजेएस में स्थित कायमखानी मदरसे में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मारवाड़ कायमखानी महासभा जोधपुर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। मारवाड़ कायमखानी महासभा जोधपुर की कार्यकारिणी कलीम खान कायमखानी को सदस्य बनाया गया। समाजसेवी कलीम खान कायमखानी को सदस्य बनाने पर समाजबन्धुओं व सामाजिक संस्थाओं माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कलीम खान कायमखानी ने कहा कि समाज द्वारा मुझे जो सदस्य का पद दिया गया है उसके प्रति में ईमानदारी से समाजहित में कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि समाज में नशामुक्ति व शिक्षा की जागृति के लिए आमजन को जागृत करूगा। वहीं स्वागत समारोह के दौरान में मोहम्मद तालिब, इमरान खान, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल सत्तार, साजिद खान, अरमान खान, रफीक खान, फिरोज खान, राजू खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button