सूर्यनगरी के पीयूष कालेर का राज्य तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

दो कांस्य पदक जीतकर जोधपुर का नाम रोशन किया

जोधपुर। राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में कोटा स्थित विजया राजे सिंधिया तरणताल पर 12 से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित 36वीं जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सूर्यनगरी के होनहार तैराक पीयूष कालेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए और जोधपुर का मान बढ़ाया।

प्रतियोगिता में पीयूष ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कांस्य पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।

पीयूष कालेर, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, बनाड़ (जोधपुर) में कक्षा 9 के छात्र हैं। वे तैराकी प्रशिक्षक सुरेन्द्र सोनी के निर्देशन में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं। तैराकी प्रशिक्षक सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि पीयूष की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि उसने राज्य स्तर की इस बड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्होंने पीयूष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर इसी तरह मेहनत जारी रही, तो वह जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सूर्यनगरी का नाम रोशन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button