परशुराम महादेव मेला 30 व 31 जुलाई से, जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये दिये निर्देश
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान (सोलंकी)
पाली जिले की देसूरी तहसील के सादड़ी क्षेत्र में अरावली पहाड़ की तलहटी में 30 व 31 जुलाई को इर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री परशुराम महादेव के मेले का आयोजन किया जाएगा।जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने बताया कि इस मेले के आयोजन के दौरान समस्त प्रकार की आवश्यक व्यवस्था के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी को मेला अधिकारी एवं तहसीलदार देसूरी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हाल में ही उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी की अध्यक्षता में श्री परशुराम महादेव मेले के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मेला आयोजक ट्रस्टीगणों के साथ आयोजित बैठक में मेला आयोजन के संबंध में लिये गये निर्णयों की पालना, मेला अधिकारी सुनिश्चित करने एवं संबद्ध विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला स्थल पर मेला अवधि में तैनात करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेला आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आवश्यक पुलिस जाब्ता तैनात कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वन विभाग मेला क्षेत्र में वर्तमान वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए लटकती हुई चट्टानों के कारण संभावित हादसे को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल दुरुस्त करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मेला अवधि के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबन्ध के साथ ही एक क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेला अवधि में चिकित्सकों के दल मय एम्बुलेंस व आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों के साथ मेला स्थल पर तैनाती करेगें। मुख्य आगार प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम पाली एवं फालना मेले के दौरान यात्रियों के आवागमन के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोडवेज की आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसे लगाने की व्यवस्था करेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग इस क्षेत्र की सड़क मरम्मत की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने मेला अवधि के दौरान जलदाय विभाग एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही के लिए अपेक्षित कर्मचारी / अधिकारी की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी, पंचायत समिति देसूरी मेला आयोजन के दौरान मौके पर अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, देसूरी का सहयोग करेंगे।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सादड़ी इस सम्पूर्ण मेला आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था, पानी, बिजली एवं अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती करते हुए स्वयं मेला स्थल पर इस अवधि में उपस्थित रहेंगे, अग्निशमन वाहन की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिये कि मेले के दौरान क्षेत्र में होने वाली अस्थाई व्यवस्थाओं के लिये सभी संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करेंगे। मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिये नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण क्षेत्र के समस्त सम्बद्व विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुये कार्य करेंगे। उन्होंने इसमें कोताही बरतने वालों अधिकारियों के विरूद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।