बेहतर चुनावी प्रबन्धन व लोगों को चुनाव के साथ जोड़ने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना

जिला कलेक्ट्रेट के राजीव गांधी सेवा केन्द्र प्रथम तल पर स्थापित हुआ एकीकृत कन्ट्रोल रूम-

24 घंटे तीन पारियों में संचालित हो रहा एकीकृत कन्ट्रोल रूम-

जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गौरव अग्रवाल के आदेशानुसार जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र प्रथम तल पर लोकसभा आमचुनाव के पूरे चुनावी प्रबन्धन व मतदाताओं को चुनाव के साथ जोड़ने, अभाव अभियोग का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण व आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

इस प्रकार संचालित हो रहा एकीकृत कंट्रोल रूम –

कंट्रोल रूम- जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार स्थापित केन्द्रीय कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जोधपुर (दक्षिण) महावीर सिंह जोधा मो. 9460315738 व सहायक प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक जीपीएफ एण्ड एसआई डॉ प्रेमसिंह है। इस कन्ट्रोल रूम के दो टेलिफोन नम्बर जोधपुर जिला 0291-2975461 व जोधपुर ग्रामीण 0291-2985461 है। यह कंट्रोल रूम तीन पारियों में संचालित हो रहा है। इस कंट्रोल रूम में कोई भी नागरिक अपनी चुनाव संबंधी समस्या, जानकारी, या बातचीत कर सकता है।

एमसीसी प्रकोष्ठ (मॉडल कोड ऑफ कंडेक्ट)-
मॉडल कोड ऑफ कंडेक्ट आदर्श आचार संहिता को लागू करवाने के लिए एक इंट्रीगेटेड डेस्क की स्थापना की गई है। इसमें चुनाव आयोग, राजनैतिक दलों, जनता व वोटर द्वारा आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की पालना संबंधी शिकायते या जानकारी आती है उसे एफएसटी टीम को एआरओ के माध्यम से इनकी कम्पलेन लेकर 24 घंटे में निस्तारण करवाया जाता है।

जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी)-

एकीकृत कंट्रोल रूम में जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गई जो 24 घंटे तीन पारियों में संचालित हो रहा है। जिला सम्पर्क केन्द्र के तहत 1950 एक डेडिकेटेड नम्ब्र है इससे वोटर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है व चुनाव संबंधी अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। डीसीसी पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों,सुझावों को आयोग के एनजीआरएस पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही निर्देशित रजिस्टर के प्रारूप में दर्ज करते है व डीसीसी सी विजिल, मीडिया दल, वेब कास्ंिटग रूम एवं कन्ट्रोल रूम से समन्वय कर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है। इस प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री दलवीर सिंह ढढ्ढा 9799847001 है।

सी-विजिल ऑनलाईन एप- एकीकृत कन्ट्रोल में सी-विजिल ऑनलाईन ऐप के माध्यम से रियल टाईम आचार संहिता का उल्लंघन या किसी प्रकार की शिकायत है उसे कोई भी फोटोग्राफस व लोकेशन के साथ शेयर कर सकता है, इस प्राप्त शिकायत का 100 मिनट में निस्तारण के लिए एकीकृत टीम बनाकर इस कन्ट्रोल रूम से संबंधित एफएसटी टीम को भेजकर ए आर ओ के माध्यम से निस्तारण करवाया जाता है। यह एकीकृत कन्ट्रोल रूम चुनाव संबंधी वोटर, राजनैतिक दल व प्रशासन को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button