महिलाओं ने होरियो के साथ मनाया फागोत्सव
जोधपुर। शास्त्रीनगर एच सेक्टर स्थित शिव मंदिर में क्षेत्र की महिला समिति की सदस्यों ने फागोत्सव मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने होरियों की प्रस्तुति पर जोरदार धमाल मचाया। साथ ही फूलों से होली खेलते हुए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।सेक्टर निवासी कुमुद गौड़ ने बताया कि आयोजन में शांति पुरोहित, लीला चौहान, ज्योति चौहान, वदंना चौहान, धनवन्तरी देवानी, भावना पारीक, शिवप्यारी, सपंत आर्य, तारा देवी व शांति देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।