फोन पे पर खाता की जानकारी लेकर 1.60 लाख की ठगी
- शिक्षक व अन्य से हुई ठगी
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर के महामंदिर और झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में दो लोगों से बदमाशों ने फोन पे पर झांसा देकर खाते की जानकारी जुटाते हुए डेढ़ लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। पीडि़तों में एक शिक्षक बताया गया है। पुलिस ने बुधवार रात को आईटी एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया है।
गुरूवार को झंवर पुलिस ने बताया कि लूणावास चारणाान में रहने वाले शिक्षक सुरेश कुमार पुत्र नगाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बुधवार को उसके पास किसी शख्स का फोन आया और कोई चीज खरीद के बहाने गूगल पर खाते की जानकारी ली। तब फोन पे के माध्यम से खाता संख्या डालने पर सामने वाले शख्स ने बैँक खाते से 90 हजार की रकम साफ कर दी। खाते से रकम निकले जाने की जानकारी मोबाइल पर मिले मैसेज से हुई। मगर बाद में गूगल व फोन पर आए नंबर बंद हो गए। धोखाधड़ी के शिकार शिक्षक ने झंवर थाने में आईटी एक्ट में केस दर्ज करवाया। दूसरी तरफ महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि पृथ्वीपुरा रसाला रोड मकान नंबर 21 में रहने वाले संदीप कुमार गौड़ पुत्र वासुदेव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कुछ दिन पहले उसके बंैंक खाते से अंजान शख्स ने 70 हजार रूपए पार कर लिए। अंजान शख्स ने रूपयों की जरूरत बताते हुए फोन पे से यह रकम निकाली। महामंदिर पुलिस धोखाधड़ी में इसकी जांच कर रही है।