जोधपुर में मिले 7 नये कोरोना पॉजिटिव, 4 ग्रामीण क्षेत्र से

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जोधपुर में कोरोना का कहर जारी है। आज सवेरे जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में 7 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जोधपुर में गुरुवार को सात नए कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें से चार ग्रामीण क्षेत्र से और तीन शहरी क्षेत्र से है। इस तरह अब कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 926 हो गई है। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है, जबकि 606 जने ठीक होकर अपने घर लौट गए है। एक्टिव केस के मामले में 290 केसेज के साथ जोधपुर प्रदेश में जयपुर के 463 केसेज के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कुछ दिन पूर्व एक्टिव केस के मामले में जोधपुर पहले स्थान पर था। जोधपुर में बुधवार को भी आठ नए संक्रमित मिले थे। इनमें से छह ग्रामीम क्षेत्र से थे। आज सात में चार लूणी क्षेत्र के रोहिांचा कलां व एक-एक बिलाड़ा क्षेत्र के पडासला व नांदड़ी के है। जबकि शहर में मिले तीन मरीज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बलदेव नगर व बरकतुल्लाह खान कॉलोनी से है। प्रवासी लौटने पर गांव में बढऩे लगा संक्रमण: जिले में प्रवासी नागरिकों की घर वापसी के साथ ही कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचना शुरू हो गया। आज ग्रामीण क्षेत्र के चार गांवों में चार पॉजिटिव मिले। अलग-अलग गांवों में संक्रमित मिलने से प्रशासन की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। पुलिस बल को प्रत्येक गांव में तैनात करना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अपने पूरे संसाधन झोंकने शुरू कर दिए है। ताकि कोरोना के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button