समाजसेवी सांखी ने चार थानों को भेंट की सेनेटाईज मशीने
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोराना कोविड 19 संक्रमण से जुझ रहे कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के चार थानो के जवानों के लिये एक समाजसेवी ने ओटोमैटिक सेनेटाईजर की मशीने सोजती गेट पुलिस चौकी के सामने पुलिस अधिकारियों को भेंट की।
मूलतय बालेसर सत्ता और हाल वद्र्धमान नगर शोभावतों की ढाणी निवासी समाज सेवी गोरधन प्रसाद सांखी ने जोधपुर शहर के भीतरी भाग के क कफ्र्यूग्रस्त चारों थानों खाण्डाफलसा, नागौरी गेट, सदर बाजार और सदर कोतवाली के पुलिस स्टाफ के लिए सेनिटाइजर मशीनें भेंट सोजती गेट पुलिस चौकी के सामने अधिकारियों को भेंट की गई। इस दौरान सीओ सेंट्रल कमलसिंह और थानाधिकारी गण भी मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवी गोरधन सांखी के पुत्रगण रामलाल, परमेश्वर, कृपाराम, श्रवण और अमृत ने इन मशीनों के उपयोग की प्रक्रिया की जानकारी दी।