कोरोना जागरूकता पोस्टर लगाकर दिया संदेश

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिघंवी ने कारॅपोरेट कार्यालय के मुख्यद्वार व परिसर में राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना से डरे नही बचाव के उपाय अपनाए सन्देश देने वाले पोस्टर को लगाया। प्रबन्ध निदेशक ने इस अवसर पर सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना जागरूकता सन्देश की पूरी तरह पालना करने को कहा ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होने कहा कि मास्क लगाने व कार्यालय मे भी दूरी बना कर कार्य करे। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी के.पी वर्मा,अतिरिक्त मुख्य अभियंन्ता एम.एल मेघवाल, यूएस चौहान, मुख्य लेखा नियन्त्रक एसके गोयल, कम्पनी सचिव आरके सिंह, प्रावैधिक सहायक प्रबन्ध निदेशक बीएल दहिया, अधीक्षण अभियन्ंता प्रमोद टाक, संजय वाजपेयी, एआर जांगिड़, रामनिवास विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ंता शहर वृत्त एमएस चारण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। संभागीय मुख्य अभियन्ंता जीआर सीरवी ने भी कार्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण बचाव जागरूकता पोस्टर लगाया व शहर वृत्त कार्यालय में अधीक्षण अभियंन्ता एमएस चारण व जिला वृत्त कार्यालय परिसर में अधीक्षण अभियन्ंता जिलावृत्त पीएस चौधरी ने जागरूकता सन्देश के पोस्टर लगाये। शहर के सभी सहायक अभियंन्ता कार्यालय व अधिशाषी अभियन्ंता कार्यालय परिसर में भी जागरूकता सन्देश के पोस्टर लगाये गये है। सभी के मास्क पहनकर आने व कार्यालय प्रवेश के समय सैनटाइजर का उपयोग कराने व कार्यालय में दूरी बनाये रखने की पालना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button