120 नर्सिंग कर्मचारियों को कोरोना बहादुरी सम्मान

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल के ऑर्थोपैडिक विभाग में आरआरसी (रिसर्च रिहेबलिटेशन सेन्टर) कोविड़ 19 से जुड़े कर्मचारियों को मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की ओर से कोरोना बहादुरी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम संयोजक एवं माई खदिजा हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के सलाहकार फिरोज अहमद काजी ने बताया कि एमजीएच के नर्सिंग कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, लिम्ब सेन्टर (कृत्रिम अंग केन्द्र) के सहायक कर्मचारी, कोविड वार्ड, ओपीडी व चैबिस घण्टे आपातकाल में सेवाएं देने वाले सहित कोविड 19 में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 120 लोगों को कोरोना बहादुरी सम्मान से नवाज गया।  सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने बताया कि कोरोनाकाल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले योद्धाओं को हमारे संस्थान की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में यह दूसरा कार्यक्रम एमजीएच परिसर में आयोजित किया गया। कोविड 19 में डे सुपर इंसाफ अली ने बताया कि सम्मान समारोह में कोरोना योद्धओं की हौंसलाअफजाई के लिए बतौर मुख्य अतिथि एमजीएच अधीक्षक डॉ महेश भाटी, सीनियर प्रोफेसर ओर्थोपेडिक़ डॉ किशोर रायचंदानी, नर्सिंग अधीक्षक गोपाल व्यास रहे। अतिथियों ने सोसायटी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से कर्मचारियों में सेवा भाव के साथ भविष्य के लिए नई ऊर्जा आती है। सम्मान समारोह में एमजीएच के दिनेश अरोड़ा, मोहम्मद आरिफ, रामेश्वर मेघवाल, हरभजन सिंह, अजीज मोहम्मद, घनश्याम, पूजा पुरोहित, मीना गहलोत, चिनम्मा केवाई सहित विभाग के समस्त कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। संचालन संजीव सबरवाल ने किया। धन्यवाद पीएमआर विभाग की नर्सिंग इंचार्ज हुक्म कौर ने दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button