अभियान के तहत आमजन को किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में चल रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया गया। विभाग द्वारा सरदारपुरा क्षेत्र में कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाए गए तथा लोगों को जानकारियां प्रदान की गई। जागरूकता अभियान के तहत बावड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत खेड़ापा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी ने बाजार में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को फेस मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं हैण्डवॉस के बारे समझाया। बावड़ी तहसील स्तर पर जनजागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर तहसीलदार बावड़ी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।