भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस देहात ने किया रक्तदान

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati
जोधपुर। जोधपुर देहात युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में आज 21 मई 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 33 वे शहादत दिवस पर “रक्तशाला” श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर जोधपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 54 युवाओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, लोकसभा प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा,जिला कांग्रेस उतर जिलाध्यक्ष सलीम खान,दक्षिण जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी,शहजाद खान,ओमकार वर्मा,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल,हरेंद्र राठौड़,ने रक्तदाताओं का हौसला वर्धन किया।
दिवराया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच एक क्रांतिकारी सोच थी,जिसने युवा भारत की नींव रखी।आज हम जिस डिजिटल क्रांति के दौर में हैं,उसकी बुनियाद देश में राजीव गांधी ने रखी थी.एवं युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मत देने का अधिकार देकर लोकतंत्र में युवाओं की अहम भूमिका रखी थी।
इस शिविर का उदेश्य गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना है,जो गरीबी या किसी अन्य मजबूरी की वजह से खून की कमी होने पर जान नहीं बचा पाते है।
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने इस शिविर अनिल गौड़,पार्षद महेश कछवाहा,चेतन जयपाल,योगेश कछवाहा,जगदीश इंदलिया,किशन खुडिवाल,गौरव गहलोत,विशाल कंसारा,शैलेंद्र शर्वा,शक्ति राज गुणपाल,रिजवान राजा,वसीम अफरीदी,फरीद खान,सुरेश चौधरी,घनश्याम बिकुण्डिया,मोहन लीलावत,मांगीलाल खुडियाला,दिनेश सारस्वत,राहुल इनकीया,सुनील मेघवाल,निर्मला खुडिवाल,मनीष कछवाहा,अभिषेक मेहरा,अक्षय दिवराया,महेंद्र जलवानी,अतीक मोदी इत्यादि के साथ कई युवाओ ने रक्तदान कर स्व गांधी को श्रद्धांजलि की।
