विद्युत विभाग कर रहा लोड बढ़ने, ट्रांसफार्मर जलने एवं फॉल्ट की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही

फील्ड टीम एवं कंट्रोल रूम के सामंजस्य से त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जोधपुर। भीषण गर्मी के दौर में बिजली की लाइनों पर लोड बढ़ने, ट्रांसफार्मर जलने एवं फॉल्ट की संख्या बढ़ने से आमजन एवं कर्मचारियों के परेशान होने की शिकायत पर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा फील्ड टीम एवं कंट्रोल रूम के सामंजस्य से त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

अधीक्षण अभियन्ता नगर वृत्त जोधपुर डिस्कॉम एम.एम.सिंघवी ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ा है जिसका डिस्कॉम फील्ड टीम एवं 24*7 स्थापित कंट्रोल रूम के सामंजस्य से फॉल्ट के दौरान तत्परता से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिनों में शहरी क्षेत्र में 23 ट्रांसफार्मर जले, सभी को 4 घंटे के अंदर ही बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी।

श्री सिंघवी ने बताया कि रविवार को करणी नगर क्षेत्र में लाईन फॉल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हुई जिससे आधे क्षेत्र में दो घंटे में एवं शेष क्षेत्रों में एक घंटे में ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी। साथ ही, करणी नगर के सेक्टर एफ में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई चालू कर दी गयी।

अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि ओल्ड पॉवर हाउस से इजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली 33 केवी अंडर ग्राउड केबल में खास बाग के आगे केबल जॉइन्ट जलने से बंद हुई रातानाडा एरिया की विद्युत आपूर्ति को तुरंत ही वैकल्पिक स्त्रोत से चालू कर दिया गया एवं नया जॉइन्ट लगाया गया।

सिंघवी ने बताया कि बकरा मंडी एवं चांदपोल क्षेत्रों में नयी एलटी केबल जोड कर व लोड को संतुलित कर वोल्टेज की समस्या को दूर किया गया। इसी प्रकार लाल सागर एवं महामंदिर क्षेत्र में भी नया फीडर लगाया गया व लोड को संतुलित कर वोल्टेज में सुधार किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button