मुस्लिम बिरादरी में शिक्षा के सूरज से फैला उजियारा : पूर्व जस्टिस व्यास

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

3 खुशनसीब (भाग्यशाली) को निःशुल्क भेजा जायेगा उमराह

जोधपुर। खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की ओर से प्रतापनगर स्थित महिला पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक विशाल ‘मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह‘ का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास, अध्यक्षता मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक व बतौर विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय मुस्लिम तेली महापंचायत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको, पूर्व राज्यमंत्री व प्रान्तीय मुस्लिम तेली महापंचायत संरक्षक अशरफ अली खिलजी, पूर्व मुख्य वन संरक्षक इस्हाक अहमद मुगल, झुंझनू पूर्व जिला कलक्टर यू.डी. खान, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम, राजस्थान सहकारी विभाग जोधपुर रजिस्ट्रार मोहम्मद हारुन बैलिम व समाजसेवी तैयब अली अंसारी ने शिरकत की।

फाउंडेशन सचिव अब्दुल रहीम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज के इस साल 10वीं, 12वीं में 80 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले, उच्च शिक्षा, खेल क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा नीट व सरकारी सेवाओं में चयनित छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों सहित कुल 400 मुस्लिम प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन कोषाध्यक्ष अय्यूब सिलावट ने बताया कि लोगों को लागत शुल्क एवं कम से कम खर्च पर उमराह मक्का-मदीना की धार्मिक यात्रा कराने के मक़सद से खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की स्थापना की गई। इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र में इस वर्ष उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जोधपुर शहर से 10वीं बोर्ड में मुस्लिम वर्ग में टॉपर रही अफ्सा खान 96.33 प्रतिशत को व राजस्थान में 10वीं बोर्ड में मुस्लिम वर्ग में टॉपर रहे निहाल 99.50 प्रतिशत तथा उम्माह खुशियों के मेले में लक्की ड्रॉ में विजेता रही जोधपुर की मदीना को फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क उमराह पर भेजा जायेगा। निहाल अपने शिक्षा कारणों से उमराह पर नहीं जा रहें, इसलिए इन्हें सहयोग राशि 51 हजार व 11 हजार रूपये, एज्यूकेशन के लिए प्रदान किये गये। विशेष रूप से अउवां गांव की अक्सा वेलिम को 10वीं में 98.17 प्रतिशत हासिल करने पर एवं मथानिया गावं के जाकिर को 12वीं विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 11 हजार रूपये, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व जस्टिस (न्यायधीश) गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि बेहद खुशी का पल है कि मुस्लिम बिरादरी में भी शिक्षा के सूरज से युवा न सिर्फ समाज को राह दिखा रहें है बल्कि राष्ट्र की तरक्क़ी में मील का पत्थर साबित हो रहें है। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चे-बच्चियों को उनकी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा में करियर चुनने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं। पूर्व झुंझनू जिला कलक्टर यू.डी. खान, शिक्षाविद् हमीद खिलजी सहित समस्त अतिथियों ने बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थियों एवं इनके अभिभावकों को मार्गदर्शित किया।

फाउंडेशन उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद मेटल ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए इकबाल कैफ़, इकबाल खान बैण्डबॉक्स, खुर्शीद अहमद, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, पत्रकार डॉ. सय्यद मोईनुल हक, अब्दुल रशीद अंसारी, साजिद खान जोधाणा, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कासिफ, रिजवान राजा, वसीम अकरम, अख्तर हिन्दुस्तानी, शौकत अली लोहिया, जाहिद रहमानी, अमीना बानो, जावेद हुसैन, मोहम्मद अतीक सिद्दीकी, आमिर बैलिम, रजाउल्लाह गौरी सहित कई समाजसेवियों का भी सम्मान हुआ।

फाउंडेशन सदस्य मोहम्मद शाकिर ने कहा कि समारोह में कौम तेलियान के पूर्व अध्यक्ष निसार अहमद खिलजी, कौम के सरपरस्त निसार बैलिम, बाबू राठौड़, मुजीबुर्रहमान गौरी, बनारस के अब्दुल वहाब, यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी, एसेंट होप फाउंडेशन जोधपुर सदस्य, मुस्लिम समाज से जुड़ेे शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, बुर्जुग, युवा एवं आमजन सहित बड़ी संख्या में कई स्टूडेन्टस व पैरेंट्स मौजूद रहें। पूर्व में तिलावते कुरान मौलाना जावेद सनाबिली ने किया। संचालन महापंचायत महासचिव सैयद वसीम अख्तर व कोषाध्यक्ष ताहिर कैफ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button