महिला सरपंचो का सम्मान 8 को

प्रचार वेन को दिखाई हरी झंडी
जोधपुर। आदिशक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित “ प्राइड ऑफ़ विलेज “महिला सरपंच सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए व्यास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और आदिशक्ति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज आदिशक्ति अध्यक्ष किरा सेंवर एवं व्यास मेडिकल कालेज ,हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती आशा व्यास द्वारा प्रचार प्रसार वैन को व्यास मेडीसिटी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया!
आदिशक्ति की अध्यक्ष किरा सेंवर ने बताया कि प्रोमो वेन जोधपुर ज़िले की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर आठ मार्च को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में होने जा रहे महिला सरपंच अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी देगी साथ ही व्यास मेडिसिटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही मेडिकल सुविधाओं की जानकारी आदिशक्ति वॉलेंटियर्स द्वारा प्रदान करवाई जाएगी!
किरा ने बताया कि आदिशक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यास मेडिसिटी सामाजिक सरोकार के अंतर्गत महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है जिसमें व्यास मेडिकल हॉस्पिटल की ओर से ग्रामीण महिलाओं को नॉर्मल एवं सिजेरियन प्रसव की निःशुल्क जाँच, निःशुल्क प्रसव सुविधा एवं निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी!
साथ ही ग्रामीण वृद्धजनों के लिए नि शुल्क मोतियाबिंद की जाँच,ऑपरेशन एवं दवाइयों की सुविधा भी व्यास मेडिसिटी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी!
आदिशक्ति वॉलंटियर्स व्यास मेडिसिटी द्वारा ग्रामीणों को नि शुल्क उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी देंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों तक मेडिकल सुविधाओं की जानकारी पहुँच सके तथा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करवाई जा सके!
किरा ने आगे बताया कि आठ मार्च को होने जा रहे प्राइड ऑफ़ विलेज महिला सरपंच कार्यक्रम के लिए जोधपुर ज़िले के सभी ग्रामीणों में विशेषकर महिला सरपंचों में भारी उत्साह है !
महिला सरपंचों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निरंतर संस्थान कार्यालय में संपर्क किया जा रहा है!
चुकि इस प्रकार का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम बार हो रहा है जहाँ एक ही मंच से सभी ग्रामीण महिला सरपंच,प्रधान एवं जिला परिषद सदस्यों का सम्मान किया जाएगा इसलिए ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है!
इसी के साथ आदिशक्ति सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर सहीराम खावा एवं अन्य वॉलंटियर्स सभी ग्राम पंचायतों में जाकर लगातार सरपंचों से संपर्क कर रहे हैं तथा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है!
