संत खेताराम महाराज का 113 वा जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जोधपुर। राजपुरोहित समाज के आराध्य संसंत खेताराम जी महाराज का 113 वा जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार को सूर्य नगरी जोधपुर में धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर जोधपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में समाज के बंधु पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। खेतेश्वर दाता के जयकारों से सूर्यनगरी जोधपुर का 12वीं रोड चौराहा गूंज उठा।
जोधपुर के बारहवीं रोड चौराहे से इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। जो पांचवी रोड, शनिचर जी का थान, जालोरी गेट होते हुए ओलंपिक, तारघर होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में उज्जैन के महाकाल, कनाना की आंगी गैर, सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां को शामिल किया गया। शोभायात्रा के माध्यम से सामाजिक जन जागरूकता और नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया।
शोभायात्रा में ब्रह्म धाम आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज एवं वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम महाराज का पावन सानिध्य रहा। उन्होंने अपने आशीर्वचन में समाज के बांधों को संगठित होकर लोक कल्याण की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष मानकसिंह ने बताया कि हर बार की भांति इस बार भी गुरु दाता खेताराम जी महाराज का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधुओ ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर भागीदारी निभाई।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसिंह लूणावास ने बताया कि सूर्यनगरी में श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव शोभायात्रा में हजारों की संख्या में जन शैलाब उमड़ा जोधपुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर संपन्न हुई । जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया बाद में गुरुदेव श्री तुलछारामजी महाराज ने आशीर्वचन प्रदान किए। प्रवक्ता राजेन्द्रसिंह लूणावास ने बताया
इस मौके पर संत श्री हुकमानंद जी महाराज मननावास रामचंद्रसिंह मनना बासनी , चेनसिंह भाटेलाई, प्रवीणसिंह,मोहनसिंह चावंडा,हनुमानसिंह खाराबेरा, एसीपी आनन्दसिंह आउवा, महेंद्रसिंह तिंवरी, सुरेंद्रसिंह खेड़ापा नरपतसिंह, महेंद्रसिंह,गोपालसिंह धंधौरा, एडवोकेट शत्रुध्नसिंह,रावलसिंह झाबरा,अमरसिंह ओसियां, बीरमसिंह बड़ली, उत्तमसिंह बावड़ी यश अर्जुनसिंह बासनी मनना, गिरधारीसिंह फुलासर, अरविंदसिंह, रेंवतसिंह फ़ुलासर, जितेंद्रसिंह भैंसेर,गणेशसिंह रुदिया,भैरूसिंह लीजेंड भागीरथसिंह नोरवा,अर्जुनसिंह केलनकोट, गजेन्द्रसिंह बड़ली,सुरेशसिंह अर्थंडी, सुखदेवसिंह नारवा,विक्रमसिंह घंटियाला, डॉ सोहनसिंह घेवड़ा,नरपतसिंह बासनी,अशोकसिंह भावण्डा,श्रीपालसिंह जाटीयावास, शेरसिंह कागनाडा, मयंक सिंह, अशोकसिंह कागनाडा, विक्रमसिंह घेवड़ा,संजयसिंह गादाना,जीवराजसिंह बडली,टीकमसिंह, महावीर सिंह धर्मधारी, राजेंद्रसिंह खींचन, विजयसिंह,उम्मेदसिंह बाड़ा,किशनसिंह कुड़ी, थानसिंह डोली,राजेंद्रसिंह बाडवा,भरतसिंह निम्बाड़ा, करणसिंह डोली,स्वरूपसिंह थोब, सुमेरसिंह बीसू चेतनसिंह चम्पाखेड़ी,अरविंदसिंह धुंधयाडी, खींवसिंह भाटेलाई,सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।







