छगनराज चौपासनी वाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के शौचालय का लोकार्पण

भामाशाह श्यामसा कुम्भट के सहयोग से बने शौचालय
अधिस्वीकृत पत्रकार व प्रधान संपादक गुलाम मोहम्मद
जोधपुर । छगनराज चौपासनी वाला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोरी गेट में भामाशाह एवं समाजसेवी श्री श्यामसा कुम्भट द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती उमा जी की पुण्य स्मृति में बालिकाओं के लिए बनाए गए शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।
लोकार्पण श्री कुम्भट की सुपौत्री चिली कुम्भट ने फीता काटकर किया। यह कार्यक्रम आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह श्री श्यामसा कुम्भट, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय पार्षद श्री लक्ष्मीनारायण सोलंकी तथा संत महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा कि राज्य सरकार के साथ चर्चा कर योजना बनाई जा रही है ताकि जोधपुर शहर के राजकीय विद्यालयों में विकास कार्यों को गति दी जा सके। वहीं श्री श्यामसा कुम्भट ने आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी इस विद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग देते रहेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के नामित सदस्य श्री गुरुप्रकाश रांकावत व श्री ललित सुथार, भाजपा त्रिपोलिया मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा सुराणा, महामंत्री श्री संजय कट्टा, श्री पूनम सिंह कर्णावत, श्री अमित भंडारी, श्री राजेश सिंघवी, श्री अमित सिंघवी सहित कुम्भट परिवार, विद्यालय की प्रधानाचार्या, स्टाफ, बालिकाएं व स्थानीय क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने भामाशाह श्री श्यामसा कुम्भट का आभार व्यक्त किया।