राजस्थान ग्रामीण बैंक : पूरे राज्य में दे रही सेवाएं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। राजस्थान ग्रामीण बैंक के केम्प कार्यालय, जोधपुर में बैंक के अध्यक्ष मुकेश भारतीय ने मीडिया को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पहले राज्य में दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत थे—राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (भारतीय स्टेट बैंक प्रायोजित) और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा प्रायोजित)। भारत सरकार की “एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक” योजना के अंतर्गत इन दोनों बैंकों का समामेलन कर दिया गया है। अब पूरे राज्य में “राजस्थान ग्रामीण बैंक” के नाम से एक ही बैंक कार्यरत रहेगा, जिसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया है।
राजस्थान की सबसे बड़ी ग्रामीण बैंक
मुकेश भारतीय ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य की सबसे बड़ी बैंक बन चुकी है जिसकी कुल 1593 शाखाएं पूरे राजस्थान में कार्यरत हैं। मार्च 2025 तक बैंक का कुल व्यवसाय 96,000 करोड़ रुपये, कुल जमा 53,500 करोड़ रुपये, तथा कुल ऋण 42,700 करोड़ रुपये रहा। बैंक के ग्राहकों की संख्या लगभग 2 करोड़ है और दोनों बैंकों का समग्र लाभ 704 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 93% शाखाएं
बैंक अध्यक्ष ने बताया कि बैंक की लगभग 93 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो यह दर्शाता है कि बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। बैंक राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राजस्थान ग्रामीण बैंक में अन्य बैंकों की भांति सभी बैंकिंग सेवाएं जैसे बचत खाता, एफडी, ऋण आदि उपलब्ध हैं। समामेलन प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बैंक ने एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ग्राहक किसी भी समस्या के समाधान के लिए इस पर संपर्क कर सकते हैं और उन्हें त्वरित समाधान उपलब्ध करवाया जाएगा।
01 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है सेचुरेशन कैम्पेन
मुकेश भारतीय ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सेचुरेशन कैंपेन चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन और बैंक द्वारा सभी गाँवों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में नामांकन तथा वर्तमान खाताधारकों का री-केवाईसी किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के सभी निवासियों से अपील की कि वे इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने KYC दस्तावेजों के साथ पहुँचकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।