राजकीय बालिका विद्यालय में भवन विस्तार हेतु शिलान्यास समारोह भव्यता से संपन्न

“शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग किया गया धन ही समाज की सच्ची सेवा है” – लक्ष्मीनारायण दवे

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

सोजत। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भवन विस्तार हेतु शिलान्यास समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भामाशाह मुंदड़ा परिवार द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से विद्यालय में नवीन कक्षाएं, सभागार और अन्य निर्माण कार्यों की नींव रखी गई।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामाचारण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुनीत कार्य में लक्ष्मीनारायण मुंदड़ा, ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, विश्वप्रकाश मूंदड़ा, सत्यनारायण, सुनील और सुशील मूंदड़ा का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे ने बालिका शिक्षा में हो रहे इस योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए समाज के लिए मिसाल करार दिया। उन्होंने बालिकाओं को कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा “हरियालो राजस्थान” अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री जुगलकिशोर निकुंभ ने भामाशाहों का अभिनंदन करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही। युवा भाजपा नेता प्रफुल्ल ओझा ने इस कार्य को बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। एसीबीइओ श्री मोहम्मद रफीक ने शिक्षा विभाग की ओर से आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ की सराहना की।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर हरियाली के संदेश को आगे बढ़ाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में शामिल रहे:

वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, सेवा निवृत्त चेतन व्यास, जैन समाज प्रतिनिधि चैनराज अखावत, पुष्पतराज मुनोत, आलोक लड्ढा, नितेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ, जितेंद्र गुप्ता, सत्तूसिंह भाटी, रामेश्वर जांगिड़, विधायक प्रतिनिधि गायत्री मेवाड़ा, दीपिका शर्मा, सुरेश मेवाड़ा, उप प्रधानाचार्य कुसुमदेवी लोढा, प्रवीण गुप्ता, मोहनलाल भाटी, जवरीलाल बोराणा, अब्दुल सलीम, वीरेंद्र पंचारिया आदि।

कार्यक्रम का संचालन:

समाजसेवी पुष्पतराज मुनोत, व्याख्याता सुधा सीरवी और रंजीता अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button