“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बालिका विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

“वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, इनकी सेवा सच्चा धर्म है” – पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, ये हमें प्राणवायु देते हैं और इनमें देवताओं का वास होता है। उन्होंने बालिकाओं को एक-एक पौधा लगाने और उसकी नियमित देखभाल करने की प्रेरणा दी।
समाजसेवी श्री जुगलकिशोर निकुंम ने वृक्षों को जीवन रक्षक बताते हुए कहा कि पर्यावरण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है।
एसीबीईईओ द्वितीय श्री मोहम्मद रफीक ने कहा कि विद्यालयों, उद्यानों और मैदानों में व्यापक स्तर पर पौधे लगाए जाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामा चारण ने बताया कि विद्यालय में गठित ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण शुद्धीकरण एवं पौधारोपण अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि:
पुष्पतराज मुनोत, चेतन व्यास, कुसुम लोढ़ा, सुधा सीरवी, रंजीता अरोड़ा, व्याख्याता हनवंत सिंह बारहठ, प्रफुल्ल ओझा, ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, कैलाश दवे, छगन वैष्णव, गुणवंती मेहता, राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, जवरीलाल बोराणा, अब्दुल सलीम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।