राजकीय दंत महाविद्यालय, जोधपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

भवन निर्माण में पाई गई कमियों पर कार्यकारी एजेंसी को दिए सुधार के निर्देश’
जोधपुर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज राजकीय दंत महाविद्यालय, जोधपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल तथा जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मंत्री और विधायक दोनों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए प्रारंभ किए गए इस महाअभियान को “आगामी पीढ़ियों के लिए प्रकृति की अमूल्य देन“ बताया।
नियुक्तियों में गड़बड़ियों पर सख्त रुख
इस अवसर पर विधायक भंसाली और मंत्री श्री पटेल ने कुलगुरु डॉ. एम.के.आसेरी से महाविद्यालय में कर्मचारियों की नियुक्तियों में हुई अनियमितताओं को लेकर सख्त लहजे में जवाब-तलबी की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजकीय शिक्षण संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
भवन निर्माण में खामियों पर दिए निर्देश
इसके साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया, जहां कार्यकारी एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही और तकनीकी खामियां पाई गईं। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। राजस्थान की भजनलाल सरकार पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है, बल्कि शैक्षिक संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और निर्माण गुणवत्ता पर भी गंभीरता से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।