पौधरोपण कर श्रमदान को बढ़ाए हाथ — जीवन में वृक्षों की महत्त्वपूर्ण भूमिका : गहलोत

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

सोजत। नगर के जोधपुरिया गेट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर गंगा जमना वाटिका परिसर में हरित राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। महंत राघवानंद महाराज के सानिध्य में समाजबंधुओं ने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया, सफाई का बीड़ा उठाया और श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों ने अपनी सहभागिता निभाई।

इस मौके पर सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास समिति अध्यक्ष महेश गहलोत ने कहा — “जीवन में वृक्षों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। पेड़-पौधों में ईश्वर का वास होता है।”

श्रीराजाबलि प्रगतिशील विचार मंच अध्यक्ष विनोद मारू ने कहा — “वृक्षों से ही हर ओर हरियाली छा जाती है।”शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत ने कहा — “वृक्षारोपण से प्रदूषण कम होता है।”

बुद्धाराम पंवार ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रमदान कर सफाई करना और कंटीली झाड़ियां हटाना सुखद अनुभव रहा।

कार्यक्रम के दौरान मेहंदी उद्यमी महेश गहलोत ने सरगरा समाज छात्रावास विकास के लिए ₹1,51,000 की सहयोग राशि भेंट की। इस पर उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ओमप्रकाश मारू, कैलाशचंद, रामचंद खाटक, जगदीशचंद, महावीर गहलोत, सुरेशचंद, अर्जुन गहलोत, पवन मारू, बृजेश राव, प्रकाश, रतन राधे, प्रेमराज, घनश्याम, बद्रीनारायण, अधिवक्ता अशोक गहलोत, अर्जुन चौहान, चिरंजीव, कमलेश, गजेंद्र गहलोत एडवोकेट, थानाराम राव, तेजाराम, योगेश कच्छवाह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button