पूजा बास्केटबॉल की राष्ट्रीय टीम में चयनित
जोधपुर। सेन्ट्रल एकेडमी कैंट की ग्यारहवीं की छात्रा पूजा विश्नोई का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। वह 11 से 14 दिसम्बर तक तक सतारा (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 65 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता (बास्केटबॉल) अंडर-17 गल्र्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। पूजा जोधपुर जिले से एकमात्र खिलाड़ी है, जिसका चयन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। प्राचार्या श्रीमती अरूण उपाध्याय ने पूजा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।