पानी पिलाने का लिया संकल्प, बने पक्षियों का सहारा: विक्रांत गुप्ता

सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। इस साल अप्रैल माह से चिल चिलाती एवं झूलसा देने वाली गर्मी अपना तेवर दिखा रही है, जिससे पक्षी एवं प्राणी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकने से अपनी जान गवा देते है। ऐसी परिस्थिति में पशु सेवार्थ संस्थान पीएफए ने पुखराज पी. शाह के सानिध्य एवं अध्यक्ष भरत संघवी के मार्गदर्शन से जिले भर में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए परिंदे, घौंसले, पानी की कुण्डी तथा पेयजल टैंकर से प्राणियों तक मुहैया करवा रही है। शुक्रवार के दिन जिला मुख्यालय पर स्थित जिला न्यायालय परिसर में मुख्य अतिथि विक्रांत गुप्ता जिला सैशन न्यायाधीश द्वारा परिसर में सैकड़ों परिंदे, घौंसले, कुण्डा पक्षियों के लिए लगवाए गए। इस अवसर पर अजिताभ आचार्य विशेष न्यायाधीश पोस्को प्रकरण, झूमरलाल चौहान न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बुद्धिप्रकाश छंगाणी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, सुश्री वमीतासिंह विशिष्ट न्यायाधीश, डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजकुमार चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुधारसिंह चौहान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, पियूस मेड़तिया प्रशिक्षु सिविल न्यायाधीश एवं जीवाराम वरिष्ठ मुंसरिम के सानिध्य में पीएफए सदस्य अमित दियोल, मनोज जैन कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष भरत संघवी, धवल त्रिवेदी सहित कई पशु प्रेमियों ने सेवाएं दी। इस मौके पर विक्रांत गुप्ता जिला सैशन न्यायाधीश ने जिले भर में पशु पक्षियों के लिए नियमित न्यायालय परिसर में पानी उपलब्ध करवाने के लिए कर्मचारियों को संकल्प दिलवाया तथा कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीएफए द्वारा गर्मियों में प्राणियों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की उपलब्धी बताते हुए इस पुणार्थ कार्य मंे सभी को आगे आने का आग्रह किया। कार्यक्रम संचालक पुखराज पी. शाह व अध्यक्ष भरत संघवी ने प्रवासी भामाशाहों से सहयोगदान लेकर बेजुबान प्राणियों की रक्षा को आगे आने की अपील की।